ग्रीष्मावकाश के बाद विद्यालय के प्रथम दिवस में विद्यार्थियों को किया गया चंदन व पुष्प से स्वागत ।
1 min read
ग्रीष्मावकाश के बाद विद्यालय के प्रथम दिवस में विद्यार्थियों को किया गया चंदन व पुष्प से स्वागत ।
रिपोर्ट सुधीर मालाकार।
हाजीपुर (वैशाली) जिले के सभी हिस्सों में 22 दिवसीय ग्रीष्मावकाश के बाद खुले विद्यालय में विद्यार्थियों को पुष्प एवं चंदन लगाकर स्वागत किया गया ।विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों द्वारा अपने विद्यार्थियों के प्रथम दिन विद्यालय आने पर चंदन लगाकर एवं पुष्प देकर स्वागत किया गया ।महुआ प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय जहांगीरपुर सलखन्नी दक्षिणी में प्रधानाध्यापक अनिरुद्ध कुमार सिंह के नेतृत्व में विद्यार्थियों के प्रथम दिवस विद्यालय आने की खुशी में चंदन व पुष्प देकर स्वागत किया गया। लंबे समय के अवकाश के बाद शिक्षक एवं छात्र छात्राएं एक दूसरे से मिलकर खुश नजर आ रहे थे। अपने छुट्टी के दौरान बीते हुए पल का एक दूसरे से साझा करते देखे गए। किसी ने गर्मी की छुट्टी पर्यटक स्थल पर घूमने बिताया तो कोई अपने नजदीकी रिश्तेदारों के घर जाकर बिताने की चर्चा की, वही बच्चों ने शादी विवाह के आनंद लेने की चर्चा की। शिक्षक और छात्र छात्राएं आपस में एक दूसरे को देखकर अति प्रसन्नता से खिल उठे ।अब पढ़ाई की बारी, सभी विद्यार्थी एवं शिक्षक अपने वर्ग अनुसार अपने-अपने कक्ष में पाठ्य पुस्तक का शुभारंभ किया।