बलिदान दिवस के रूप में मना भाजपा के प्रणेता श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि

बलिदान दिवस के रूप में मना भाजपा के प्रणेता श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि
महुआ। रेणु सिंह
भाजपा के प्रणेता और जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी का पुण्यतिथि सोमवार को यहां बलिदान दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। साथ ही उनके विचारों को भी धारण करने का संकल्प लिया गया।
महुआ के विष्णु चौक स्थित सभा भवन में आयोजित कार्यक्रम के मौके पर भाजपा के प्रदेश मंत्री संतोष रंजन, वैशाली जिला उत्तरी के जिला अध्यक्ष अजब लाल साह, जिला महामंत्री संजीव कुमार जायसवाल उर्फ बबलू चौधरी, अजीत पांडे, घनश्याम सिंह, जिला उपाध्यक्ष पंकज किशोर यादव, प्रतिमा देवी, महुआ नगर अध्यक्ष दीपूदत्त चौधरी, उत्तरी के रमैया सिंह, दक्षिणी के रविंद्र कुमार मुख्य रूप से उपस्थित होकर बलिदानी श्यामा प्रसाद मुखर्जी के विचारों को साझा किया। स्मृति दिवस पर उपस्थित मुख्य अतिथि प्रदेश मंत्री संतोष रंजन ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उनकी बलिदान अमर रहेगा। उन्होंने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के विचारों को अपनाने पर बल दिया। इस मौके पर उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं को जोश भरते हुए कहा कि आगामी चुनाव में पूरे जोश खरगोश के बीच काम करना है। कार्यक्रम में पार्टी के काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।