June 24, 2025

NR INDIA NEWS

News for all

गर्मी की छुट्टी समाप्त होते ही स्कूलों में गूंजी बच्चों की किलकारियां

गर्मी की छुट्टी समाप्त होते ही स्कूलों में गूंजी बच्चों की किलकारियां

ग्रीष्मकालीन छुट्टी के 22 वे दिन स्कूल पहुंचे बच्चों को तिलक लगाकर और गुलदस्ता देकर किया गया स्वागत, स्कूल खुलने पर बच्चों की चहक सेबदली फिजा

महुआ। रेणु सिंह

गर्मी की छुट्टी समाप्त होने के साथ ही बंद पड़े स्कूल 22 वे दिन सोमवार को खुल जाने से उनमें बच्चों की किलकारियां गूंजने लगी है। जहां बच्चों के नहीं आने से विरानगी छाई थी। वहां उनकी चहक से फिजा ही बदल गई है। गर्मी की छुट्टी समाप्त होने के बाद स्कूल खुलते ही बच्चों के आने पर उन्हें माथे पर तिलक लगाकर और गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया।
महुआ के सभी उच्च और उच्चत्तर विद्यालयों के अलावा मध्य और प्राथमिक विद्यालय में बच्चों की किलकारियां गूंजने से फिजा ही बदल गई। जहां पर विरानगी छाई थी और कमरे के दरवाजे पर ताला लटके थे। वहां बच्चों की चहल कदमी से स्कूल परिसर गुलजार हो उठा। उत्क्रमित मध्य विद्यालय मकसूदपुर ताज, उच्च माध्यमिक विद्यालय गद्दोपुर, फुलवरिया, शाहपुर चकूमर, सिंघाड़ा, कन्हौली, डुमरी, गोरीगामा, फुलार, सिंहराय पूर्वी पकड़ी, वैशाली विद्यालय महुआ, संत कबीर उच्चतर विद्यालय नीलकंठपुर, हरपुर मिर्जानगर, हरपुर बेलवा कर्णपुरा, प्रेमराज, प्रोजेक्ट उच्चत्तर विद्यालय महुआ सहित सभी बंद पड़े विद्यालयों में चहल पहल लौट आई है। मकसूदपुर ताज में प्रभारी अशर्फी दास ने बताया कि गर्मी की छुट्टी के बाद स्कूल खुलने पर बच्चों को तिलक लगाकर स्वागत किया गया। गद्दोपुर में शिक्षक शिक्षिकाओं ने बच्चों को आते ही तालियां बजाई। हालांकि ग्रीष्म अवकाश के बाद स्कूल खुलने पर पहले दिन बच्चों की उपस्थिति 25 फीसद ही रही। उन्हें किचन की ओर से दोपहर में मनपसंद भोजन कराया गया। उधर सहदेई बुजुर्ग स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में भी 22वे दिन स्कूल आए बच्चों को तिलक लगाकर स्वागत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.