June 24, 2025

NR INDIA NEWS

News for all

निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 286 मरीजों की जांच किया गया

1 min read

निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 286 मरीजों की जांच किया गया

A.A Health Care Clinic Pwd Road no 2 maripur muzaffarpur फ्री कैम्प Dr Shams Taurej M.B.B.S ms Gold Medalist पूरे टीम के साथ फ्री कैम्प फ्री जांच मेडिसिन दिया गया
वैशाली पातेपुर विधानसभा क्षेत्र के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र गोबिंद पुर बेला पंचायत के बेला गांव में निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया जहां गरीब, मजदूर, किसान, लाचार लोगों को स्वास्थ्य जांच में हाई प्रेसर, लो प्रेसर, दम्मा, बाबा सीर, अस्थमा, भोकंदर , ह्रदय रोगियों को जांच कर दवा दी गई इस कार्यक्रम में में मुख्य रूप से पत्रकार एवं समाज कल्याण कारी श्री एजाज अंसारी ने पुरी मुस्तैदी के साथ अपने कार्यों को पूरा किए ज्ञात हो कि डाक्टर शम्श तबरेज अपनी टीम के साथ सुबह से लेकर देर शाम तक अपनी खिदमत को अंजाम दिए एक प्रश्न के उत्तर में आयोजन कर्ता एजाज अंसारी ने कहा कि यह कार्य धर्म और जाति से ऊपर उठकर करना मानव के लिए सौभाग्य की बात है जीवन सब का अनमोल है इसलिए डाक्टर साहब से संपर्क कर शिविर लगाया गया है जहां हर जाति धर्म के लोग निःशुल्क जांच कराए और दवा भी लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.