आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए जदयू द्वारा मंगलवार को यहां जहांगीरपुर सलखनी में बूथ कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा की गई। पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष विनोद कुमार सुमन की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में मुख्य रूप से पार्टी के प्रदेश महासचिव जागेश्वर राय ने बूथ कमेटी के सदस्यों को चुनाव की तैयारी में तन मन से जुट जाने को कहा। इसके लिए उन्होंने हर घर जाकर प्रत्येक वोटर से मिलकर उन्हें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी देने को कहा। जिला संगठन पदाधिकारी कौशल किशोर कुशवाहा, मत्स्य आयोग के सदस्य व प्रदेश महासचिव अरविंद निषाद, महुआ विधानसभा के प्रभारी ओम प्रकाश सेतु, पूर्व प्रत्याशी डा आसमा परवीन, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के मुन्ना अंसारी के अलावा बूत सदस्यों के साथ पंचायत एवं प्रखंड अध्यक्ष थे।