नाला उड़ाही को लेकर कचरे से सनाया महुआ नप के गली की सड़के
1 min read
नाला उड़ाही को लेकर कचरे से सनाया महुआ नप के गली की सड़के
महुआ। रेणु सिंह
जल जमाव से मुक्ति दिलाने को लेकर हो रही नालों की सफाई से महुआ नगर परिषद के गली की सड़के कचड़े से सनाया हुआ है। जिसके कारण लोगों को आने जाने के साथ इसकी बदबू से घर में रहना मुश्किल हो रहा है। इस समय कचरा की सफाई के बाद बारिश हो जाने से वह पूरा बस्ती में गंदगी फैल जा रहा है। जिससे लोगों को कई समस्याएं खड़ी हो रही है।
मंगलवार को नगर परिषद क्षेत्र में गली मोहल्ले की बंद नालों की सफाई की जा रही थी। जिसका सरा गला कचरा सड़क पर निकाला जा रहा था। वही हल्की बारिश हो जाने के कारण पूरा गंदगी पूरे बस्ती में फैल जा रही थी। जिसके कारण बदबू से लोगों का जीना हराम हो रहा था। नगर के लोगों का कहना है कि बंद नालों की सफाई पूर्व में होनी चाहिए थी। इस समय नाले की सफाई करने पर उसका कचरा बारिश होने पर चारों ओर फैल जा रहा है। जिसके कारण सड़क कचरे से तो सना ही जा रहा है। बदबू से घर में रहना मुश्किल हो रहा है। वही गंदगी से निकलने वाली कीड़े मकोड़े घर के किचन तक पहुंच जा रहे हैं। हालांकि इधर नगर परिषद द्वारा बाजार को बारिश में जल जमाव से मुक्ति दिलाने के लिए नाले की सफाई जोड़-तोर से करवाया जा रहा है। नगर परिषद बाजार के गली मोहल्लों की नाले गंदगी से भरी है जिसके कारण उसे पानी की निकासी नहीं हो पाती है करण हल्की बारिश में जल जमाव हो जाता है।