हनुमान चालीसा पाठ और महा आरती में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
1 min read
हनुमान चालीसा पाठ और महा आरती में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
महुआ। रेणु सिंह
स्थानीय नगर परिषद के पुराना बाजार स्थित महावीर मंदिर पर मंगलवार की शाम साप्ताहिक हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ एवं महाआरती की गई। इस मौके पर नगर परिषद के अलावा आसपास के श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उम्र पड़ी। यहां पर श्रद्धालुओं ने एक साथ हनुमान चालीसा का पाठ कर उनकी आरती उतारी और घर समाज के साथ विश्व कल्याण के लिए कामना की।
यहां पर श्रद्धालुओं द्वारा देवी-देवताओं की जयकारे से मंदिर परिसर गुंजायमान हो उठा। महापाठ और समापन के बाद भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। मंदिर के पुजारी अनिल तिवारी द्वारा वीर हनुमान सहित मंदिर में स्थापित सभी देवी-देवताओं को विधिवत पूजा अर्चना की गई।आरती के मौके पर आसपास के अलावा दूर-दराज के बच्चे, युवा, महिलाएं पहुंच कर दीप जलाए और भगवान की आरती उतारी। इस मौके पर मंटू तिवारी, शंकर पटवा, प्रो. अरुण, प्रभात, आलोक सोनी, मुकेश ठाकुर, सुमन ठाकुर, रविन्द्र शुक्ला, रूपक, सतीश, गौतम, अमन, अजीत गुप्ता, रंधीर राय, राजन साह, कृणाल जयसवाल राहुल चौधरी, डॉ सोनू , प्रिंस सोनी, प्रथान जी, मोहन सिंह, शिवदत्त चौधरी, रौशन, विकाश, सचिन आदि उपस्थित थे।