वृद्धावस्था पेंशन में वृद्धि होने में फोटो खींचने के नाम पर का झांसा देकर खुलवा लिया झुमका, महुआ के हरपुर ओस्ती गांव का मामला
1 min read
वृद्धावस्था पेंशन में वृद्धि होने में फोटो खींचने के नाम पर का झांसा देकर खुलवा लिया झुमका, महुआ के हरपुर ओस्ती गांव का मामला
महुआ। रेणु सिंह
वृद्धावस्था पेंशन में 400 से 1100 रुपए वृद्धि होने में फोटो खींचने के नाम पर एक वृद्ध महिला से झुमका खुलवाकर उचक्का ले उड़ा। यह घटना मंगलवार की दोपहर महुआ के हसनपुर ओस्ती पंचायत अंतर्गत हरपुर ओस्ती चौक के पास हुई। झुमका लेने के बाद दोनों उचक्के बाइक से महुआ की ओर निकल भागे।
उक्त गांव निवासी विश्वनाथ चौधरी की 66 वर्षीया पत्नी महावती देवी के घर पर एक बाइक से दो उचक्के पहुंचे। उचक्के ने महिला को वृद्धा पेंशन में वृद्धि होने के नाम पर फोटो खींचने का झांसा दिया। इसके लिए उसने महिला को यह कहा कि झुमका खोल कर रख देने को कहा ताकि फोटो में यह नहीं दिखे। फिर चेहरे पर आया पसीना पानी से धो लेने को कहा। जिस पर महिला ने कमरे में जाकर झुमका खोल कर तकिया के नीचे रख दी और चेहरे को पानी से धोने गया। पीछे पीछे पहुंचा पूजा का झुमका को ले लिया और फिर बाइक से दोनों उचक्के महुआ की ओर निकल भागे। जानकारी देते हुए उक्त पंचायत के सरपंच उम्मीदवार अनिल कुमार चौधरी ने बताया कि उचक्के द्वारा घटना का अंजाम देने के बाद महिला का रो-रो कर बुरा हाल है। झुमके की कीमत करीब 50 हजार से अधिक की बताई जा रही है। मालूम हो कि बीते महीने इसी गांव में एक महिला के घर पर बाइक से पहुंचे दो उचक्के गहने के दुगने करने के नाम से ठगी कर ली थी। रुपए ठगने के लिए उचक्के तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं।