अभियुक्त को धारा 394ए तथा पॉक्सो की धारा 10 के तहत दोषी पाया गया है।

अभियुक्त को धारा 394ए तथा पॉक्सो की धारा 10 के तहत दोषी पाया गया है।
रिपोर्ट:नसीम रब्बानी, वैशाली
बिहार के वैशाली जिले के महनार थाना कांड संख्या 379 /20 में अभियुक्त को दोषी करार दिया गया है । अभियुक्त को धारा 394ए तथा पॉक्सो की धारा 10 के तहत दोषी पाया गया है। सजा के बिंदु पर सुनवाई 26 जून को की जाएगी । एक्सेस टू जस्टिस फॉर चिल्ड्रन कार्यक्रम के डायरेक्टर सह सचिव स्वर्गीय कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान सुधीर कुमार शुक्ला ने त्वरित न्याय देने के लिए पॉक्सो कोर्ट के विशेष न्यायाधीश एवं विशेष लोक अभियोजक के प्रति आभार व्यक्त किया है । उन्होंने बताया कि पीड़िता की काउंसलिंग की गई थी तथा उसे लीगल सपोर्ट प्रदान किया जा रहा था।