नालंदा ओपेन यूनिवर्सिटी के रजिस्टार बनने पर हाजीपुर में डॉ अभय कुमार सिंह जी का किया गया स्वागत
1 min read
*नालंदा ओपेन यूनिवर्सिटी के रजिस्टार बनने पर हाजीपुर में डॉ अभय कुमार सिंह जी का किया गया स्वागत*
दर्शनशास्त्र के चर्चित प्राध्यापक और वर्तमान में एल एन टी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अभय कुमार सिंह के नालंदा ओपेन यूनिवर्सिटी के रजिस्टार बनने पर पहली बार हाजीपुर पहुंचते ही उनका एवं उनकी अर्धांगिनी अनुराधा राजपूत का स्वागत और अभिनंदन पुष्पा गुच्छ एवं मिठाई खिला कर किया गया। स्वागत करनेवाले में एस एन कॉलेज के प्राध्यापक डॉ नरेंद्र कुमार सिंह, देश-दुनिया में मानवाधिकार पत्रकारिता के संवाहक एवं हिंदी साहित्य सम्मेलन वैशाली के अध्यक्ष डॉ शशि भूषण कुमार, एस एन कॉलेज के प्राध्यापक डॉ मनोज कुमार, नालंदा इंजीनियर कॉलेज चंडी के मुस्ताक कादरी, डॉ शिव बच्चन सिंह सहित सैकड़ों गण्यमान्य व्यक्तियों का,ताता लगा रहा। ज्ञातव्य है कि डॉ अभय कुमार सिंह वैशाली जिला के सबसे चर्चित कॉलेज आर एन कॉलेज हाजीपुर के दर्शन विभाग के सबसे लोकप्रिय और विद्वान प्राध्यापक रहे हैं। उसे बाद रामेश्वर सिंह महाविद्यालय मुजफ्फरपुर एवं एल एन टी महाविद्यालय के प्राचार्य भी थे। बी आर बी ए यूनिवर्सिटी के लगातार कई बार डिन भी रहे है। डॉ सिंह ने अपने कार्यकाल में कई उपयोगी सेमिनार का भी आयोजन किया है। इस वर्ष वैशाली में मानवाधिकार टुडे द्वारा संयोजित सार्क देशों के अन्तर्राष्ट्रीय मातृभाषा सम्मेलन के एक वैचारिक सत्र की अध्यक्षता भी डॉ अभय कुमार सिंह जी द्वारा किया गया, जिसमें मॉरीशस से अतिथि मुख्य वक्ता में अंतर्राष्ट्रीय सांस्कृतिक संवाहिका व लेखिका डॉ सरिता बुद्धु भी शामिल हुईं थीं।