प्रथम भव्य स्वगत शाहपुर खुर्द में जसीमुल हक़ का किया गया।
1 min read
प्रथम भव्य स्वगत शाहपुर खुर्द में जसीमुल हक़ का किया गया।
*वैशाली: AIMIM पार्टी का महुआ विधानसभा प्रत्याशी एम जसीमुल हक़ का मौलाना इम्तियाज आदिल नदवी शाहपुरी ने अपने साथियों और रिश्तेदारों के साथ 29-06-2025 को अपने आवास पर भव्य स्वागत किया ज्ञात हो कि मिशन जसीमुल हक़ का भी प्रथम मीटिंग अगस्त 2024 को बाद नमाज मगरिब हजरत मौलाना इम्तियाज आदिल नदवी शाहपुरी अध्यक्षता में नसीम अंसारी के दरवाजे पर हुई थी आज स्वागत कर्ता में हुमायूं अंसारी, हाफिज मंजर अली, सोहराब अंसारी चेहरा कलां , मोहम्मद अज़ीम बकसावां , सनाउल्लाह अंसारी शाह दुल्लहपुर, अमन आलम, हम्ज़ा अली, शाहेदीन, चेहरा कलां , मोहम्मद निज़ाम उर्फ मुन्ना, मोहम्मद पप्पु, मोहम्मद तुफैल ख्वाजा चांद छपरा, पत्रकार एवं कवि एजाज आदिल शाहपुरी, हस्सान आदिल, अर्सलान आदिल, सफवान आदिल, अफीफा आदिल, शबाना आदिल, निकहत आदिल, फातमा आदिल, साएरा शहनाज़, शमसा शहनाज़, रुखसाना शहनाज़, शाजिया शहनाज़, सुलताना खातून, तरन्नुम खातून, शबनम खातून , मां मैमुन निसा, , नुजहत खातून, फरहत खातून चेहरा कलां समेत दर्जनों मर्द और खातून उपस्थित थीं।