“वक्फ बचाओ,दस्तूर बचाओ” कान्फ्रेंस में वैशाली जिले से हजारों मुसलमान ने की शिरकत,कहा “वक्फ बिल 2025 वापस लो
1 min read
“वक्फ बचाओ,दस्तूर बचाओ” कान्फ्रेंस में वैशाली जिले से हजारों मुसलमान ने की शिरकत,कहा “वक्फ बिल 2025 वापस लो
पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान का चप्पा-चप्पा” वक्फ बिल वापस लो,आवाज दो हम एक हैं” की आवाज से गूंज उठा
रिपोर्ट विश्वमोहन चौधरी संत
पटना / हाजीपुर(वैशाली) ” वक्फ बचाओ,दस्तूर बचाओ कॉन्फ्रेंस में लोकतंत्र की धरती वैशाली से हजारों की संख्या में मुसलमानों ने पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान पहुंच कर ऐतिहासिक सफल बनाया।इस दौरान मुसलमानों का हर हाथ तिरंगा लिए,वक्फ बिल वापस लो की तख्ती लिए गांधी मैदान में घंटो डटे रहे।गांधी मैदान का चप्पा-चप्पा वक्फ बिल वापस लो,आवाज दो हम एक हैं,इंकलाब जिंदाबाद के नारों से गूंज रहा था।वैशाली जिले के हाजीपुर,पातेपुर,महुआ,हजरत जन्दाहा,चेहरा कलां,गोरौल,भगवानपुर,सहदेई बुजुर्ग,देसरी,महनार,बिदुपुर,लालगंज,पटेढी बेलसर और वैशाली प्रखंड से हजारों की संख्या में मुसलमानों ने गांधी मैदान पटना पहुंच कर वक्फ बचाओ,दस्तूर बचाओ कॉन्फ्रेंस को 2018 के दीन बचाओ,संविधान बचाओ कार्यक्रम की तरह ऐतिहासिक और जबरदस्त कामयाब बनाया।इस दौरान इस्लाहे मिल्लत कमिटी के जिलाध्यक्ष मोहम्मद अजीमुद्दीन अंसारी,समाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद इंतखाब आलम,कांग्रेस के नौजवान नेता मोहम्मद सद्दाम हुसैन,मोहम्मद जफीरूद्दीन अंसारी,मोहम्मद इरशाद,मोहम्मद शाकिर हुसैन,अफरोज आलम हाजीपुर,ओसामा फारूक,मौलाना आफताब आलम खतीब व इमाम मरकजी जामा मस्जिद हाजीपुर,प्रोफेसर राहत हुसैन पातेपुर,महुआ नगर परिषद के पूर्व वार्ड पार्षद हाफिज तौकिर सैफी,प्रोफेसर आफताब साहब,मोहम्मद फहीम इदरीसी चक मोजाहिद,हाफिज मोहम्मद साबिर बहबलपुर चेहरा कलां,हाफिज मोहम्मद फहीम,गोरौल प्रखंड के बकसामा पंचायत के मुखिया मोहम्मद हासिम अंसारी,मोहम्मद जमशेद आलम उर्फ प्यारे महुआ,पत्रकार मोहम्मद आसिफ अता,मोहम्मद शाहिद,मोहम्मद वसीम सिलौथर,वैशाली जिले के मशहूर पत्रकार मोहम्मद शाहनवाज अता आदि समेत हजारों मुसलमान वैशाली से पहुंचे और इमारत ए शरीया बिहार के बुलावे पर “वक्फ बचाओ,दस्तूर बचाओ कान्फ्रेंस” को सफल बनाया।