मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर अनुमंडल प्रशासन सक्रिय
1 min read
मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर अनुमंडल प्रशासन सक्रिय
महुआ। रेणु सिंह
मतदाता पुनरीक्षण में पारदर्शिता बरतने और पात्र मतदाताओं को सूची में नाम जोड़ने तथा अपात्रों को हटाने को लेकर अनुमंडल प्रशासन सक्रियता बरत रहा है।
रविवार को यहां अनुमंडल प्रशासन द्वारा बताया गया कि मतदाता पुनरीक्षण को सक्रियता से कराया जा रहा है। सूची में मतदाताओं को नाम जोड़ने के साथ अपात्रों मतदाताओं को हटाने का काम भी किया जा रहा है। ताकि चुनावी प्रक्रिया को बल मिले। यहां अनुमंडल पदाधिकारी किसलय कुशवाहा ने स्पष्ट रूप से सभी पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि मतदाता सूची पुनरीक्षण में अगर किसी प्रकार की लापरवाही और उदासीनता बरतते हैं तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी पदाधिकारी को अपने-अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन ईमानदारी और निष्ठा पूर्वक करने को कहा है।