June 30, 2025

NR INDIA NEWS

News for all

दुकान खोलने के लिए रुपए की मांग पूरी नहीं करने पर नव विवाहिता की हत्या

1 min read

दुकान खोलने के लिए रुपए की मांग पूरी नहीं करने पर नव विवाहिता की हत्या

पोस्टमार्टम के बाद मृतका का शव मायके महुआ के छतवारा कपूर आते ही परिजनों में मचा कोहराम, घटना का अंजाम देने के बाद मृतिका के ससुराल वाले घर छोड़ हुए फरार, सात महीने पूर्व ही हुई थी युवती की शादी
महुआ। रेणु सिंह
दुकान खोलने के लिए पैसे का मांग पूरा नहीं किया तो नव विवाहित की ससुराल वालों ने हत्या कर दी। घटना का अंजाम देने के बाद ससुराल वाले शव को खपाने की तैयारी में थे। इस बीच सूचना मिलने पर मायके के लोग पहुंचे और पुलिस बुलाकर रपट लिखाया। शव का पोस्टमार्टम होने के बाद रविवार को मृतिका का पार्थिव शरीर मायके पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया और उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई। घटना शनिवार की बताई गई है।
मृतका 20 वर्षीय अन्नू कुमारी महुआ नगर परिषद के वार्ड संख्या 11 छतवारा कपूर निवासी मनोज राय की पुत्री थी। उन्होंने अपनी पुत्री अन्नू कुमारी की शादी 21 नवंबर 2024 को पूरे शान बान के साथ समस्तीपुर के कर्पूरी ग्राम थाना अंतर्गत सिंघिया निवासी सुकेश्वर राय के पुत्र विक्की कुमार के साथ की थी। घर वालों ने बताया कि शादी के कुछ दिन बाद ही ससुराल वालों द्वारा लड़का को दुकान खोलने के लिए मायके से 7 लाख रुपए मांगने के लिए अन्नू पर दबाव देने लगे। इधर बीमार पिता द्वारा इतनी ऊंची रकम को पूरा नहीं किए जाने पर अन्नू की गर्दन में रस्सी लगाकर हत्या कर दी गई।
ग्रामीण द्वारा घटना की सूचना दिए जाने के बाद पहुंचे मायके वाले:
बेटी की हत्या कर देने की सूचना ग्रामीण द्वारा दिए जाने के बाद मायके के लोग हक्के-बक्के हो गए और जिस हालत में थे उसी हालत में वह अन्नू के ससुराल सिंघिया पहुंचे। जहां पर युवती की शव को ठिकाने लगाने की तैयारी चल रही थी और लोग उसे पिछले दरवाजे से निकलने के फिराक में थे। इस बीच मायके वाले पहुंचकर डायल 112 को सूचना दी। जहां पर उसके द्वारा स्थिति नहीं संभालने पर थाना को सूचना दी गई। बाद में थाने की पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा कर मायके वालों को सौंप दिया। इधर पुलिस के पहुंचने पर ससुराल वाले घर छोड़ फरार हो गए। जहां पुलिस ने घर को सील कर दिया है।
मायके वाले पहुंचने पर प्रतिनिधि और अगल-बगल के लोगों ने किया धक्का मुक्की:
घटना की सूचना मिलने पर यहां छतवारा कपूर से मृतिका के पिता मनोज राय, मां पूनम देवी, दादी हेना देवी, दादा जवाहर राय, चाचा सौरभ कुमार घटनास्थल सिंधिया पहुंचे पहुंचे। बाद में महुआ नप के सभापति नवीन चंद्र भारती सहित करीब दो दर्जन लोग भी वहां पहुंच गए। जहां पर पहुंचते ही उन्होंने शव को देखना चाहा तो कुछ जनप्रतिनिधि और बगलगीर उनके साथ अभद्र व्यवहार और धक्का मुक्की करना शुरू कर दिया। इसके बाद पुलिस के पहुंचने पर इन्हें सुरक्षा मिली और शव का पोस्टमार्टम कराया गया। इस मामले में विवाहिता अन्नू के पति विक्की कुमार, ससुर सुकेश्वर दास, सास, दो ननद, एक ननदोसी के अलावा तीन अन्य लोग नामजद किए गए हैं।
जहां से उठी थी डोली वहीं से उठी अर्थी:
युवती अन्नू की डोली यहां छतवारा कपूर से उठी थी और सातवें महीने उसकी अर्थी भी वहीं से उठी। अन्नू के पिता बीमार रहते हैं। वह दो भाई और दो बहनों में सबसे छोटी और सबकी दुलारी थी। उसके हाथों में लगे शुभ शादी की मेहंदी के रंग अभी फीके भी नहीं पड़े थे कि वह ससुराल वालों के दहेज की बलि चढ़ गई। बताया गया कि उसके पति विक्की कुमार दूसरे के हार्डवेयर दुकान में रहकर नौकरी करते हैं। अपनी दुकान खोलने के लिए पैसे की मांग पूरा नहीं करने पर अन्नू की इहलीला समाप्त कर दी। उधर कर्पूरी ग्राम पुलिस घटना की हर एक बिंदु की जांच में लगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.