
मुहर्रम को लेकर हुई शांति समिति की बैठक,
रिपोर्ट जाहिद वारसी ।
सोमवार को गोरौल थाना परिसर में मोहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक सीओ आंशु कुमार की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई. बैठक मे थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया की मुहर्रम के मौके पर निकलने वाले ताजिया जुलूस मे डीजे को पूर्णरूप से प्रतिबंधित किया गया है. अगर डीजे बजाते पकड़े गये तो उनपर शख्त करवाई किया जायेगा. इस मौके पर उपद्रव करने वालों पर भी करवाई की जाएगी. बिना लाइसेंस का कोई भी तजिया नही निकलेगा. बैठक मे प्रमुख मुन्ना कुमार ने दोनो समुदाय के दर्जनों लोगों से अपील किया गया कि शांतिपूर्ण और सद्भाव के बीच मुहर्रम मनाये . निर्धारित समय पर ताजिया का पहलाम करें , ताजिया जुलुस निर्धारित रास्ते निकालने का निर्देश के साथ जुलुस मे भरकाऊ नारे या किसी प्रकार का उपद्रवी बातें बोलने पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा. यदि कोई ऐसा करता है तो कड़ी से कड़ी कारवाई किया जायेगा . बैठक मे अपर थानाध्यक्ष प्रशांत, अवर निरीक्षक अभय शंकर सिंह, शैलेन्द्र कुमार सहायक अवर निरीक्षक जयराम तिवारी के अलावे इरशाद अहमद, मुमताज आलम, मो जमाल, चंदन कुमार,शिव शरण पासवान ,संजीव पांडेय सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.