डॉक्टर्स डे के पूर्व संध्या पर महुआ में आईएमए ने काटे केक
1 min read
डॉक्टर्स डे के पूर्व संध्या पर महुआ में आईएमए ने काटे केक
महुआ। रेणु सिंह
डॉक्टर्स डे की पूर्व संध्या पर सोमवार को महुआ में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के द्वारा केक काटकर दिवस को यादगार बनाने का संकल्प लिया गया। वही संस्था के द्वारा डॉक्टरों को बुके देकर सम्मानित भी किया गया।
यह कार्यक्रम महुआ के जवाहर चौक स्थित आरती मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल पर संस्थान के एमडी आयुष कुमार के द्वारा आयोजित किया गया। इस मौके पर संगठन से जुड़े सदस्यों ने एक दूसरे को मुंह मीठा कराया। इस मौके पर पहुंचे संगठन के डॉ चंचल वाला, डॉ महेश चौधरी, डॉ के विद्यार्थी, डॉ एमके सिंह, डॉ बी दयाल सिंह, डॉ शमीम अंसारी, डॉ अरुण, डॉ शैलेंद्र किशोर कुशवाहा, डॉ संजीव, सत्येंद्र कुमार आदि सभी जाने-माने डॉक्टर उपस्थित हुए। यहां पर डॉक्टरों ने मंगलवार को मनाए जाने वाले डॉक्टर्स डे पर अपनी बातों को रखा। उन्होंने कहा कि डॉक्टर अपनी जिम्मेवारी निभाते हैं। वह दिन-रात लोगों की सेवा में लगे रहते हैं। बावजूद उन्हें विभिन्न समस्याओं से गुजरना पड़ता है। प्रशासनिक सुरक्षा उन्हें नहीं मिलती है। उन्होंने प्रशासन से सुरक्षा की मांग की। आगन्तुक डाक्टरों का स्वागत आरती मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के एमडी आयुष कुमार द्वारा बुके देकर किया गया।