July 2, 2025

NR INDIA NEWS

News for all

सम्मान कार्यक्रम का अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया उद्घाटन

सम्मान कार्यक्रम का अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया उद्घाटन
महुआ। रेणु सिंह

चिकित्सक संगठन महुआ मंडल के द्वारा मंगलवार को डॉक्टर्स डे को श्रद्धा और भक्ति पूर्वक मनाया गया। इस मौके पर केक काटकर इस दिवस को यादगार के रूप में लिया गया। इस मौके पर उपस्थित अतिथियों ने डॉक्टरों को धरती का भगवान बताते हुए उन्हें अपने कर्तव्यों का पालन करने की नसीहत दी। इस मौके पर चिकित्सकों का सम्मान कर उन्हें अपने कर्म शक्ति पर डटे रहने को कहा।
डॉक्टर्स डे पर चिकित्सक सम्मान समारोह का आयोजन महुआ के गौसपुर चकमजाहिद पंचायत अंतर्गत सुरतपुर स्थित एट नव निर्मित भवन पर किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन स्थानीय विधायक डॉ मुकेश रौशन, लोजपा रा के वरीय नेता संजय सिंह, विधान पार्षद ब्रजवासी, जदयू नेता जागेश्वर राय, समाजसेवी उत्पल यादव, सभापति नवीन चंद्र भारती आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। आयुष मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ बीरेन्द्र नाथ मौर्य, डा आसमा परवीन, डा बीसी राय आदि ने अपने विचारों को रखा। इस मौके पर डॉ उदय शंकर कुमार, डॉ श्याम सुन्दर सिंह, डॉ राकेश कुमार, डॉ प्रवीन कुमार प्रभात, डॉ सोने लाल राय, डॉ अनिल कुमार, डॉ शैलेंद्र कुशवाह, डॉ राधे बाबू सिंह, डॉ सुरेश राय, डॉ अजय, डा चंचल, डॉ धीरज, डॉ प्रतीक, डॉ शशि भूषण कुमार, डॉक्टर आनंद मोहन, डॉ अनिल डॉ जितेंद्र, हिंदुस्तान मीडिया के नवनीत कुमार के अलावा रवि शंकर कुमार, नवीन कुमार सिंह, शशि कुमार, गृजेश कुमार आदि को सम्मानित किया गया।‌ कार्यक्रम के अध्यक्षता डॉ पप्पू कुमार सिंह और धन्यवाद विज्ञापन डॉक्टर उदय शंकर कुमार ने किया। कार्यक्रम में सूरतपुर आदर्श पब्लिक स्कूल के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का दिल जीत लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.