पसमांदा मुस्लिम महाज़ के राष्ट्रीय महा सचिव इरफान अली जामियावाला का बड़ा हमला — राजद, सपा और कांग्रेस ने पसमांदा समाज को दिया खुला धोखा
1 min read
पसमांदा मुस्लिम महाज़ के राष्ट्रीय महा सचिव इरफान अली जामियावाला का बड़ा हमला — राजद, सपा और कांग्रेस ने पसमांदा समाज को दिया खुला धोखा
मुंबई/दातागंज – पसमांदा आंदोलन के प्रमुख चेहरे और ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ के राष्ट्रीय महासचिव इरफान अली जामियावाला ने सपा, राजद और कांग्रेस जैसी पार्टियों पर करारा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि इन पार्टियों ने पसमांदा मुसलमानों से सिर्फ वोट लिया, लेकिन हक और अधिकार देने के नाम पर हमेशा धोखा दिया।
इरफान जामियावाला ने दो टूक कहा कि अगर लालू यादव और मुलायम सिंह यादव ने कालेलकर आयोग, छेदी लाल साथी आयोग और एल आर नाईक रिपोर्ट को लागू करवाने की ईमानदार कोशिश की होती तो पसमांदा मुसलमानों और अतिपिछड़ों को आज 27% नहीं, 60% आरक्षण का लाभ मिलता।
उन्होंने साफ कहा कि,
> “राजद और सपा ने परिवारवाद और खास जातियों को सत्ता दिलाने का काम किया, जबकि पसमांदा समाज के बढ़ई, नाई, धोबी, जुलाहा, कुंजड़ा, हलीफी जैसे जातियों को वोट बैंक समझ कर सिर्फ इस्तेमाल किया गया। इनके बच्चों की शिक्षा, रोजगार और राजनीतिक भागीदारी खत्म कर दी गई।”
इरफान अली जामियावाला ने कांग्रेस पर सबसे बड़ा आरोप लगाते हुए कहा
> “10 अगस्त 1950 को कांग्रेस ने संविधान (अनुच्छेद 341) में एक आदेश के तहत दलित मुसलमानों का आरक्षण छीन लिया। उस दिन से आज तक पसमांदा मुसलमानों के साथ सबसे बड़ा धोखा किया गया। इसके बावजूद पसमांदा मुसलमान बार-बार कांग्रेस को वोट और समर्थन करते रहे। लेकिन अब नहीं करेंगे, अब पसमांदा समाज अपने हक की लड़ाई खुद लड़ेगा।”
महुआ विधान सभा के कद्दावर नेता व महाराष्ट्र प्रदेश के प्रभारी इरफान अली जामियावाला ने कहा कि,
> “अगर इन राजनीतिक दलों ने हमारे साथ न्याय किया होता तो आज हम 60% भागीदारी के असली हकदार होते। लेकिन सभी ने हमें सिर्फ ठगने का काम किया। अब पसमांदा समाज जाग चुका है।”
इरफान अली जामियावाला ने यह भी घोषणा की कि जल्द ही देशभर में पसमांदा महाज का मजबूत संगठन तैयार कर ऐलान किया जाएगा और संसद, विधानसभा से लेकर गांव-शहर की पंचायत तक पसमांदा समाज अपनी राजनीतिक ताकत का अहसास कराएगा।
स्थान : फुलवारी शरीफ, बिहार
जारीकर्ता : ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज
संपर्क : इरफान अली जामियावाला, राष्ट्रीय महासचिव — 9076196374