स्थापना दिवस मनाकर रासपा ने महुआ से चुनाव लड़ने की घोषणा की
1 min read
स्थापना दिवस मनाकर रासपा ने महुआ से चुनाव लड़ने की घोषणा की
महुआ। रेणु सिंह
राष्ट्रीय सदाबहार पार्टी का दसवां स्थापना दिवस गुरुवार को महुआ के बिशनपुर हीराराम उर्फ पहाड़पुर पंचायत के गोरीगामा स्थित काली स्थान पर परिसर में मनाया गया। इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने महुआ विधानसभा से प्रत्याशी उतारते हुए विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा भी की।
यहां पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश यादव ने कहा कि उन्होंने समाज में दबे कुचले लोगों के लिए इस पार्टी का निर्माण किया। पार्टी का मुख्य उद्देश्य लोगों को न्याय दिलाना और उन्हें रोजगार देना है। उन्होंने महुआ विधानसभा से गोरीगामा निवासी मनोज कुमार को पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी बिहार के सभी 243 सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारेगी। इस दौरान उन्होंने लोगों से स्वहित के लिए पार्टी उम्मीदवार को वोट देने की अपील की। मौके पर मनोज कुमार ने कहा कि वह यहां का बेटा है और लोगों के लिए हर संभव हर जगह तत्पर रहेंगे। मौके पर पार्टी के संतोष कुशवाहा, शशि गुप्ता आदि भी थे।
