तृतीय पुण्यतिथि पर श्रद्धापूर्वक याद की गयी धर्मशिला देवी ।
तृतीय पुण्यतिथि पर श्रद्धापूर्वक याद की गयी धर्मशिला देवी ।
रिपोर्ट सुधीर मालाकार।
पातेपुर (वैशाली)प्रखंड क्षेत्र के प्राणपुर गांव में स्वयं सेवी संस्था बी जे डब्लू एस द्वारा संचालित “वृद्ध सम्मान केंद्र “के तत्वाधान में संस्थान के सक्रिय सदस्य अजय राय की माता जी धर्मशिला देवी की तृतीय पुण्य तिथि श्रद्धापूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम संस्था के संस्थापक सचिव डॉ सुरेश राय के नेतृत्व में आयोजित की गई।पुण्य स्मृति दिवस समारोह सत्येंद्र राय के सहयोग से सफलता पूर्वक आयोजित की गई । समारोह में उपस्थित वृद्धजन एवं अन्य गण्यमान व्यक्ति ने माँ धर्मशीला देवी के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया । वृद्ध जनों के सम्मान में प्रीति भोज का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में संस्थापक सचिव डॉ सुरेश राय के साथ साथ संस्था के मिडिया प्रभारी अजंत ठाकुर ,कार्यक्रम प्रभारी सूर्यकांत जयसवाल ,अजय राय ,सत्येंद्र राय , मिट्ठू राय , विनोद दास ,लाल देव सहनी ,गोरे लाल यादव ,संजीव पासवान सहित अन्य वृद्ध व युवा साथियों ने भाग लिया । डॉ सुरेश राय के धन्यवाद के साथ कार्यक्रम की समापन हुई।
