भाईचारा और एकता का संदेश बांटते दंडी कावड़िए पहुंचें बाबा बटेश्वर नाथ
1 min read
भाईचारा और एकता का संदेश बांटते दंडी कावड़िए पहुंचें बाबा बटेश्वर नाथमहुआ से बाबा बटेश्वर नाथ के लिए निकले 72 दंडी कावड़ियों की सेवा में श्रद्धालु लूटा रहे श्रद्धा और प्रेम
महुआ। रेणु सिंह
बाबा बटेश्वर नाथ पर तीसरी सोमवारी को जलाभिषेक करने के लिए महुआ से निकले 72 दंडी कावड़िए लोगों में आपसी प्रेम, एकता, भाईचारा, अपनत्व और सहिष्णुता का संदेश बांटते हुए सोमवार को बाबा बटेश्वर नाथ पहुंचकर जलाभिषेक किया।
उनकी सेवा में श्रद्धालु लगे हैं और उनपर अपनी ममता, स्नेह और श्रद्धा लूटाते थहे।
बीते शुक्रवार की शाम महुआ से निकले दंडी कावड़िए रविवार को पुराना बाजार, सदापुर, मुकुंदपुर, चकमजाहिद, हरपुर, ओस्ती, मिर्जानगर, डोगरा, अलीपुर, भदवास, शाहपुर चकूमर, रामपुर, लक्ष्मीनारायणपुर, कादिलपुर, बहसी होते हुए धंधुआ पहुंचे।
रास्ते में महिलाएं अपनी ममता की आंचल, युवतियां व किशोरियां अपनी स्नेह की दुपट्टा, पुरुष अपने सम्मान का गमछा बिछाकर इन दंडी यात्रियों पर श्रद्धा न्योछावर करते रहे। इन दंडी यात्रियों में आधा दर्जन महिलाएं, युवतियां के अलावा किशोर किशोरियों और दिव्यांग भी शामिल है। दंड देने में उनके पांव और पूरे बदन में छाले पड़ गए हैं। फिर भी हौसले और उत्साह कम नहीं है। वे बाबा दरबार में पहुंचने के लिए उत्सुक है और उनमें श्रद्धा, भक्ति, विश्वास के साथ समर्पण भरा है।
