सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है।
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के वैनर तले कायस्थ मिलन एवं सम्मान समारोह में बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री माननीय श्री नीतिन नवीन जी को ससम्मान आंमत्रित किया गया ।
विदित हो कि आगामी 17 अगस्त रोज रविवार को अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के बैनर तले ” ” “बिहार प्रदेश कायस्थ मिलन सह
सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है।
प्रदेश अध्यक्ष श्री राजीव रंजन के नेतृत्व में प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष रवींद्र कुमार रतन एवं अन्य सदस्यों का एक प्रतिनिधिमंडल बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री आदरणीय श्री नीतिन नवीन जी से मिला और उनसे 17 अगस्त 2025रोज रविवार को होने बाले प्रदेश कार्यसमिति एवं
परिवार मिलन सह सम्मान समारोह में आने के लिए आमंत्रित किया एवं
कायस्थ समाज के विभिन्न समस्याओं पर काफी देर तक बातें होती रही ।
विदित हो कि अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अनुप श्रीवास्तव के आगमन पर वे बड़ी प्रसन्नता व्यक्त किए,औरकहा कि बहुत दिनो के बाद कोई राष्ट्रीय अध्यक्ष अभाकाम का पटना में पदार्पण होरहाहै ,उनका जमकर आप लोग स्वागत सत्कार करें।
आप सभी एक रहें ,नेक रहे ,सुनेक रहे । समाज और राष्ट्र के नव निर्माण में अपना योगदान करते रहें इसी में आपका और आपके समाज की भलाई है ।
प्रदेश अध्यक्ष श्री राजीव रंजन सिन्हा जी ने अभाकाम के कार्य क्रमों की विस्तृत जानकारी दी ,वहीं प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष रवीन्द्र कुमार रतन ने इस वर्षा के मौसम में सदस्यों की सक्रियता एवं संघर्षशीलता पर बधाई और धन्यवाद दिया और राजीव जी को विश्वास दिलाया कि आप आगे बढे हम लोग आपक साथ हैं। डाॅ राजेन्द्र प्रसाद, आदरणीय शारंग जी ,स्मृतिशेष रविनंदन सहाय एवं ठाकुर जितेन्द्र सिंह के सपनो को साकार करने के लिए प्रदेश अध्यक्ष राजीव रंजन जी के साथ अपने जुझारू,अनुभवी और ऊर्जावान राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अनुप श्रीवास्तव जी के नेतृत्व में समाज की सकारात्मक विकास में अपना योगदान देने को तत्पर है।
