हिन्दी-बज्जिकाके कवि,साहित्यकार ” मुंशी प्रेमचंद साहित्य रत्न सम्मान” से सम्मानित होने के लिए जयपुर (राजस्थान)से आमंत्रित।
1 min read
हिन्दी-बज्जिकाके कवि,साहित्यकार
” मुंशी प्रेमचंद साहित्य रत्न सम्मान” से सम्मानित होने के लिए जयपुर (राजस्थान)से आमंत्रित।
बैशाली,बिहार के हिन्दी, बज्जिका के वरिष्ठ कवि,साहित्यकार रवीन्द्र कुमार रतन को ” मुंशी प्रेमचंद साहित्य रत्न सम्मान समिति-2025
जयपुर (राजस्थान)द्वारा काव्य और कहानी के क्षेत्र में अलग-अलग सम्मानित होने का आमंत्रण मिला है।विदित हो कि महान साहित्यकार, उपन्यास सम्राट मुंशी प्रेमचंद की 145 वीं जयंती के उपलक्ष्य में जयपुर के प्रस्तावित प्रेमचंद सम्मान समारोह में इन्हे 2023 में भी सिर्फ कविता में ही सम्मानित किया गया था।
विदित हो कि रवीन्द्र कुमार रतन
हिन्दी कविता,कहानी,समीक्षा लिखने के साथ- साथ बज्जिका जो यहां की मातृभाषा है ,उसमें भी लिखते हैं और उसकी मान्यता की संयुक्त संघर्ष समिति के उपाध्यक्ष पद पर संघर्षरत है।
विदित हो कि अखिल भारतीय कायस्थ महासभा,राजस्थान,जयपुर
की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर इस “प्रेमचंद साहित्य रत्न सम्मान ” का आयोजन संस्था के महामंत्री अरुण
सक्सेना के मुताबिक यह सम्मान बगैर किसी भेदभाव केउत्कृष्ठ काव्य
पाठ और कहानी में चयनित उम्मीदवार को ही दिया जाता है।
राष्ट्रीय स्तर पर ” प्रेमचंद साहित्य रत्न से सम्मानित होने के लिए आमंत्रित होने पर स्थानीय सुरेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव, डाॅ रंजन,आयकर
अधिकारी कामेन्द्र कुमार श्रीवास्तव,
डाॅ पूर्णिमा कुमारी श्रीवास्तव, सरोज वाला सहाय, अनिल कुमार गुड्डू, अधिवक्ता,डाॅ सुधांशु चक्रवर्ती,ओम प्रकाशसाह ,सुरेशचंद्रवर्मा ,अधिवक्तादीपककुमारसिंहा ,पूर्वमुखिया , एवं , अभाकाम के प्रदेश अध्यक्ष राजीव रंजन सिन्हा आदि प्रमुख है।
