संत जोसेफ स्कूल ,सिंघाड़ा के बच्चों ने एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम में पर्यावरण बचाने का लिया संकल्प
1 min read
संत जोसेफ स्कूल ,सिंघाड़ा के बच्चों ने एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम में पर्यावरण बचाने का लिया संकल्प ।
रिपोर्ट सुधीर मालाकार ।
महुआ (वैशाली)”एक पेड़ मां के नाम”कार्यक्रम के अंतर्गत संत जोसफ विद्यालय ,सिंघाड़ा ने प्रकृति के लिए हमारी जवाब देही का सफलतम प्रयास किया। इस अभियान के उद्देश्य को पूरा करने के लिए आठवीं से दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने अपनी भागीदारी दर्ज करवाई। अपनी मां के नाम पर एक पेड़ लगाना जैसा सरल कार्य दोहरे विश्व को पूरा करता है। जीवन के पोषण में माता की भूमिका का सम्मान और पृथ्वी के पृथ्वी के संरक्षण में पेड़-पौधे कई तरह से संरक्षित करते हैं।
हवा को शुद्धता मिट्टी की कटाव को रोकना और पानी को शुद्धता देना, इन्हीं पेड़ों की वजह से हो पाता है। संत जोसफ विद्यालय के प्रबंधक सीमा सिंह एवं निदेशक सत्येन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में विद्यालय परिसर में कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना और माता के प्रति सम्मान व्यक्त करना था। सभी विद्यार्थियों ने अपनी मां के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए एक-एक पौधे लगाए तथा पर्यावरण को सुरक्षित एवं संरक्षित रखने का संकल्प लिया।
