महुआ में तेजप्रताप यादव ने तेजस्वी पर निशाना साधते हुए कहा कि हमें जिताया तो लालू जी को जिताया ।
1 min read
महुआ में तेजप्रताप यादव ने तेजस्वी पर निशाना साधते हुए कहा कि हमें जिताया तो लालू जी को जिताया ।
रिपोर्ट सुधीर मालाकार।
हाजीपुर (वैशाली) बिहार के पूर्व मंत्री व महुआ के पूर्व विधायक तेजप्रताप यादव ने मंगलवार को महुआ विधानसभा क्षेत्र में शक्ति प्रदर्शन करते हुए राजद के, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला। तेजप्रताप ने कहा कि अगर तेजस्वी हमें अर्जुन कहते हैं तो पहले वह बांसुरी बजाकर दिखाएं, तभी तय होगा कि अर्जुन कौन है और कृष्ण कौन।
महुआ के वर्तमान विधायक डॉ मुकेश रोशन को आड़े हाथों लेते हुए तेजप्रताप ने उन्हें बहरूपिया करार दिया। उन्होंने महुआ की जनता से अपील की कि जब यह बहरूपिया आपके क्षेत्र में आए तो उसे झुनझुना थमा दीजिए।
उन्होंने आगे कहा कि जब-जब हम महुआ आते हैं, यहां के बहरूपिया विधायक रोने लगते हैं। उन्होंने महुआ के परसौनीया क्षेत्र में सब्जी विक्रेताओं की स्थिति का जिक्र करते हुए कहा कि अगर वे विधायक बने, तो सब्जी मंडी के लिए एक अलग बिल्डिंग बनवाएंगे, ताकि गरीब लोग सड़क किनारे नहीं बल्कि व्यवस्थित जगह पर सब्जी बेच सकें।
जनसभा को संबोधित करते हुए तेजप्रताप ने कहा, मेरे शरीर में लालू यादव का खून है। अगर आप हमें जिताते हैं तो यह सामाजिक न्याय की जीत होगी, लालू जी की जीत होगी।
उन्होंने महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि महुआ की माताओं-बहनों, एक बार हमें मौका दीजिए। बिजली की समस्या है तो हमें जिताइए, हम बिजली फ्री करने का काम करेंगे।
तेजप्रताप ने दावा किया कि महुआ में मेडिकल कॉलेज उन्हीं की देन है। उन्होंने कहा कि, मेडिकल कॉलेज बनने से क्षेत्र का विकास हुआ है, जमीन की कीमतें बढ़ी हैं,लेकिन सब काम एक साथ नहीं होता, सबकुछ स्टेप बाय स्टेप होता है। हड़बड़ाने से काम नहीं चलता।
तेजप्रताप यादव गुरुवार को करीब 3 बजे अपने काफिले के साथ महुआ पहुंचे। उन्होंने पहले मंदिर में पूजा-अर्चना की और फिर एक जनसभा को संबोधित किया। तेजप्रताप के इस दौरे को आने वाले चुनाव के लिहाज से राजनीतिक तौर पर बेहद अहम माना जा रहा है।
