बिहार में फिल्म और न्यूज़ के माध्यम से सामाजिक बदलाव पर अहम बैठक
1 min read
बिहार में फिल्म और न्यूज़ के माध्यम से सामाजिक बदलाव पर अहम बैठक
रिपोर्ट:, नसीम रब्बानी, एन आर इंडिया न्यूज़
मुंबई महाराष्ट्र
बिहार के प्रसिद्ध मीडिया हस्ती “न्यूज़ किंग” ग्यानेश्वर जी और बिहार की जानी-मानी महिला फिल्म निर्माता चेतना झा के साथ एक सार्थक और प्रेरणादायक बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में फिल्म और न्यूज़ मीडिया के ज़रिए बिहार के सामाजिक, सांस्कृतिक और आर्थिक बदलाव की संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में यह तय हुआ कि बिहार की वास्तविक कहानियों, पसमांदा समाज की चुनौतियों, महिला सशक्तिकरण, शिक्षा, और युवाओं के रोजगार जैसे मुद्दों को सिनेमाई रूप और न्यूज़ प्लेटफॉर्म पर प्रमुखता से लाया जाएगा।
इरफान अली जामियावाला (पसमांदा चिंतक एवं सामाजिक कार्यकर्ता) ने इस अवसर पर कहा कि—
> “बदलाव की शुरुआत सोच से होती है, और मीडिया व सिनेमा इस सोच को जन-जन तक पहुँचाने का सबसे शक्तिशाली माध्यम है।”
बैठक के अंत में, बिहार के लिए एक संयुक्त मीडिया प्रोजेक्ट पर काम शुरू करने की सहमति बनी, जिसमें स्थानीय कलाकार, पत्रकार, और तकनीकी टीम को प्राथमिकता दी