July 31, 2021

NR INDIA NEWS

News for all

जुड़वा बहने बनी संत जॉन्स एकेडमी के टॉपर । रिपोर्ट सुधीर मालाकार

1 min read

जुड़वा बहने बनी संत जॉन्स एकेडमी के टॉपर ।            रिपोर्ट सुधीर मालाकार ।।             महुआ (वैशाली )सीबीएससी बोर्ड द्वारा 12वी की घोषित परिणाम में जहां लड़कों की अपेक्षा लड़कियों ने बेहतर प्रदर्शन कर विद्यालय एवं जिले का नाम रौशन किया। कौन कहता है कि पंखों से उड़ान होती है, उड़ान तो हौसलों से होती है ।यह कहावत चरितार्थ करते हुए महुआ प्रखंड क्षेत्र के मनपुरा गोरीगामा स्थित संत जॉन्स एकेडमी की छात्रा जुड़वा बहनें एमन जावेद एवं अफीफा जावेद 95 % अंक लाकर विद्यालय व जिला टॉपर बनी। विद्यालय टॉपर जुड़वा बहनों के पिता मो जावेद आलम एवं माता शबाना नाज का तो खुशी का कोई ठिकाना नहीं । वैशाली जिले के जिला मुख्यालय हाजीपुर महिला कॉलेज के पास कोनहारा घाट स्थित नूनगोला की रहने वाली छात्रा है । उनके माता-पिता ने विद्यालय प्रबंधन समिति एवं शिक्षकों को अपनी पुत्री की कामयाबी पर हृदय से बधाई दी है। बताते चलें कि विगत 2 वर्षों से कोविड-19 के चलते लॉक डाउन होने के कारण विद्यालय में वर्ग का संचालन सही तरीके से नहीं हो पाया ,फिर भी संत जॉन्स एकेडमी के कुशल शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन क्लासेज चलाकर प्रतिभावान छात्र छात्राओं को उनके कोर्स को पूरा करने में भरपुर मदद की गई। जिसका परिणाम इस विद्यालय के सभी छात्र छात्राएं प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। सफल छात्र छात्राओं को विद्यालय के सचिव जागेश्वर राय एवं प्रबंध निदेशक श्रीमती आरती राय ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि ये सभी बच्चे आगे चलकर भारत के योग्य नागरिक एवं कुशल प्रशासक बने, ऐसी ईश्वर से कामना करते हैं। बधाई देने वालों में विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिका में सत्येंद्र कुमार चौधरी, सीमा कुमारी, विजय कुमार ,रमाशंकर सिंह, गीतांजलि ,चंदन ,मोहन, उपेंद्र कुमार शाही सहित गणमान्य लोग हैं ।शिक्षकों ने बताया कि बेहतर एवं उच्चतर अंक लाने में ऑनलाइन क्लासेज की महत्वपूर्ण भूमिका रही । जहां विद्यार्थी अपने अपने घरों में कैद थे ,वहीं इस विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने प्रबंध कमेटी के निर्देशानुसार ऑनलाइन क्लासेज चलाकर पाठ्यक्रम को पूरा कर विद्यार्थियों को बेहतर परिणाम लाने लाने के लायक बनाया, जो कि आज देखने को मिला ।विद्यालय के टॉपर छात्र छात्राओं में एमन जावेद, अफीफा जावेद, अमन कुमार सिंह, आदित्य राज ,आर्य राज ,कर्तव्य कुमार ,निखिल कुमार सहित सैकड़ों विद्यार्थी शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.