भगवान श्री कृष्ण की मनी छठीयारी और महिलाओं ने गाए मंगलगान

भगवान श्री कृष्ण की मनी छठीयारी और महिलाओं ने गाए मंगलगान
महुआ। रेणु सिंह
राधेकृष्ण मंदिर महुआ के पानापुर और डगरू में चल रहे श्री राधे कृष्णा महायज्ञ में भगवान श्री कृष्ण की छठीयारी श्रद्धा पूर्वक मनाई गई। इस मौके पर महिलाओं ने मंगलगान गाए और बधाइयां देने के लिए श्रद्धालु पहुंचे। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने भगवान श्री कृष्ण की तान छेड़ने वाली बांसुरी सहित विभिन्न उपहार भी दिए। यहां पर उपस्थित महिला युवतियां, किशोर किशोरियां तो खुशी में झूम उठी।
यह छठीयारी कार्यक्रम गुरुवार की देर रात तक चलता रहा। जिसमें श्रद्धालु उनकी भक्ति में मग्न रहे। शुक्रवार को दोनों जगहों पर श्रद्धालु पहुंचकर भगवान श्री कृष्ण की आरती उतारी। पानापुर में तो महिला श्रद्धालुओं की अपार भीड़ हुई। यहां पर विभिन्न गांव से पहुंची महिला श्रद्धालुओं ने सोहर गीतों से स्थल को भावमय बना दिया। यशोदा के अंगना श्री कृष्ण जी जन्म लिहले नंद घर आनंद भयो–श्री कृष्ण के जन्म पर बाजेली बधइयां आदि मंगलगान से स्थल गुंजता रहा। राधेकृष्ण मंदिर पर छठियारी कार्यक्रम को लेकर लोगों में भक्ति परवान पड़ रही। भक्तों ने उनकी आरती उतारी और गोविंदा आला रे गीत गूंज उठे। उधर डगरू में चल रहे 11 राधे कृष्ण महायज्ञ में श्री कृष्ण का बाल प्रसंग प्रसंग सुनकर श्रद्धालु श्रद्धा में मग्न मस्त हुए। यहां पर यज्ञ को लेकर बहुत बड़ा मेला भी लगा हुआ है। लोगों की भीड़ शाम ढलने के साथ ही होने लगती है।