August 31, 2025

NR INDIA NEWS

News for all

दहेज में बाइक की मांग पूरा नहीं करने पर दो बच्चे की मां की हत्या

दहेज में बाइक की मांग पूरा नहीं करने पर दो बच्चे की मां की हत्या
महुआ थाने के गौसपुर चकमजाहिद पंचायत अंतर्गत शंकरपुर गांव की घटना
महुआ। रेणु सिंह

दहेज में बाइक की मांग पूरा नहीं करने पर दो बच्चे की मां की हत्या कर दी गई इतना ही नहीं घटना के बाद मृतिका के घर वाले से जवाब देकर स्टांप पेपर पर हस्ताक्षर भी कर लिया गया घटना महुआ थाने के गौसपुर चकमजहित पंचायत अंतर्गत शंकरपुर गांव की है। मृतका की मां ने महुआ थाने में आवेदन देकर ससुराल वालों समेत कई को नामजद किया है।
मुजफ्फरपुर जिला के बोचहा थाना अंतर्गत रघुनाथपुर निवासी किशोरी साह की पत्नी दौलतिया देवी ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया है कि उसने अपनी पुत्री 25 वर्षीया ममता कुमारी की शादी कुछ वर्ष पूर्व महुआ थाने के गौसपुर चकमजाहिद पंचायत के शंकरपुर निवासी राम उचित साह के पुत्र शिवकुमार से की थी। शादी में उन्होंने पुत्री को रुपए और विभिन्न सामान उपहार में दिए थे। बावजूद उसके बाद एक बाइक के लिए डेढ़ लाख रुपए की मांग कर रहे थे। जिसे पूरा नहीं करने पर उसकी हत्या कर दी गई। सूचना पर जब उनके पति किशोरी साह पुत्री के यहां पहुंचे तो ससुराल वाले ने जनप्रतिनिधियों और अन्य लोगों के साथ मिलकर उन्हें स्टांप पेपर पर हस्ताक्षर यह कहकर कर लिया कि उसे एक पुत्री और एक पुत्र है। कुछ करने पर उसकी भी वे लोग हत्या कर देंगे। उसके बाद शव को लाद कर हाजीपुर ले गए। इस मामले में दौलतिया देवी ने मृत पुत्री ममता कुमारी की पति और उनके तीन भाइयों सहित 9 नामजद और 8 अज्ञात पर प्राथमिक दर्ज कराई गई है। पुलिस ने प्राथमिक की दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.