अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी संपन्न ।
1 min read
अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी संपन्न ।
रिपोर्ट सुधीर मालाकार ।
महुआ (वैशाली )प्रखंड क्षेत्र के जहांगीरपुर सलखन्नी उत्क्रमित मध्य विद्यालय दक्षिणी में अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया । संगोष्ठी कि अध्यक्षता प्रधानाध्यापक अनिरुद्ध कुमार सिंह ने की । उपस्थित शिक्षकों एवं अभिभावकों को प्रधानाध्यापक श्री सिंह ने विषय वस्तु से अवगत कराया ।विद्यालय में पठन-पाठन एवं बच्चों की उपस्थिति और समस्याओं पर खुलकर अभिभावकों ने अपने-अपने विचार रखें ।बच्चों में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए सभी शिक्षक किस प्रकार कार्य करें ,जिससे उनकी शिक्षा व्यवस्था दुरुस्त हो सके । अभिभावकों ने विचार रखते हुए कहा कि जो कमजोर बच्चे हैं ,उन्हें अलग से पढ़ाने की व्यवस्था हो ,ताकि वह अच्छे शिक्षक के मार्गदर्शन में अपना विकास कर सके ।साफ सफाई स्वच्छता की भी पूरी जानकारी बच्चों को दी जानी चाहिए, साथ ही साथ बच्चों में संस्कार युक्त शिक्षा हो इसका ही पूरा ख्याल रखा जाना चाहिए। शिक्षकों ने बताया कि प्रत्येक शिक्षक अपने जिम्मेदारी पूर्वक बच्चों में संस्कार युक्त एवं पाठ्य पुस्तक से संबंधित शिक्षा देकर उन्हें शिक्षित करने का कार्य में लगे हुए हैं।