पूर्व सैनिक दिवंगत जवाहर साह दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि।

पूर्व सैनिक दिवंगत जवाहर साह दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि।
रिपोर्ट सुधीर मालाकार।
महुआ (वैशाली )प्रखंड क्षेत्र के कुशहर ग्राम निवास दिवंगत पूर्व सैनिक जवाहर साह के श्राद्ध कर्म के अवसर पर विभिन्न राजनीतिक दल के नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ताओ ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने दिवंगत जवाहर साह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।बताते चले कि पिछले दिनों इनका निधन हो गया था ।वे भारतीय फौज के जवान थे ,जिन्होंने देश और समाज की सेवा की। उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई थी ।श्रद्धांजलि देने वालों में महुआ विधानसभा क्षेत्र से एनडीए के पूर्व प्रत्याशी डॉक्टर आसमा परवीन ,पूर्व मुखिया रामनरेश शाह ,मोती लाल पासवान, सरपंच प्रतिनिधि यूगल किशोर पासवान ,लोजपा रामविलास के नेता मनीष कुमार यादव ,समाजसेवी सुनील शाह, मनोहर कुमार ,रमेश कुमार गुप्ता, उमेश गुप्ता ,पैक्स अध्यक्ष उत्कर्ष महाराज उर्फ बच्चा बाबू, राजू शाह, शिक्षक रवि भूषण कुमार , सतेंद्र कुमार ,प्रमोद कुमार सहित अन्य गण्यमान व्यक्ति शामिल थे।