नीतीश मिश्रा रचित “बिहार है तैयार” पुस्तक का विमोचन ।
1 min read
नीतीश मिश्रा रचित “बिहार है तैयार” पुस्तक का विमोचन ।
रिपोर्ट :कुंदन कुमार, पटना
पटना !” बिहार है तैयार “नीतीश मिश्रा रचित पुस्तक का विमोचन पटना स्थित अशोक हॉल ,मौर्य होटल में आयोजित की गई ।पुस्तक विमोचन के अवसर पर इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स (बिहार चैप्टर, पटना) के चेयरमैन श्री पी. के. सिन्हा , कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (CII) बिहार के चेयरमैन श्री गौरव शाह , बिहार इंडस्ट्रीज़ एसोसिएशन, पटना के चेयरमैन श्री के. पी. एस. केशरी , बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़, पटना के चेयरमैन श्री सुभाष कुमार पटवारी सहित बड़ी संख्या में प्रोफेशनल्स, उद्यमी एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस पुस्तक के लेखक नीतीश मिश्रा ने बताया कि यह मेरे लिए बेहद गर्व और भावुकता क्षण है, क्योंकि मैंने वर्ष 2005 से 2025 तक में बिहार की बदलती संभावनाओं और नई औद्योगिक, सामाजिक व आर्थिक परिदृश्य को समाहित करने का प्रयास किया है बदलाव की एक यात्रा यह पुस्तक बिहार की अंधकार से उजाले की ओर अग्रसर परिवर्तन यात्रा का जीवंत दस्तावेज है ।यह पुस्तक लाखों बिहारवासियों को समर्पित है ,जिन्होंने कठिन परिस्थितियों में भी उम्मीद का दामन नहीं छोड़ा और अपने परिश्रम एवं प्रतिबद्धता से बिहार को फिर नई दिशा दी । पाठकों ने इस पुस्तक की सराहना करते हुए लेखक को भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए बधाई दी है।