महुआ में जद यू नेता जागेश्वर राय एवं वार्ड सदस्यों के बीच जन संवाद का आयोजन।
महुआ में जद यू नेता जागेश्वर राय एवं वार्ड सदस्यों के बीच जन संवाद का आयोजन।
रिपोर्ट सुधीर मालाकार।
महुआ (वैशाली) बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी में सभी दल के नेता जुटे हैं।जनता दल यू के प्रदेश महासचिव जागेश्वर राय के नेतृत्व में वार्ड सदस्यों से जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।महुआ प्रखण्ड के सभी वार्ड सदस्यों के साथ संवाद सह सम्मान समारोह का आयोजन जागेश्वर राय आरती बी. एड. कॉलेज प्रताप चौक मनपुरा मेें आयोजित की गई ।
कार्यक्रम में वार्ड सदस्यों ने संकल्प लिया कि महुआ प्रखण्ड के 21 पंचायतो से आए सभी वार्ड वार्ड सदस्यों ने स्थानीय उम्मीदवार भाई जागेश्वर राय पर आस्था विश्वाश रखते हुए महुआ विधानसभा से चुनाव जिताकर बिहार विधानसभा भेजना है। कार्यक्रम का अध्यक्षता वार्ड संघ के अनुमंडल अध्यक्ष सह उप मुखिया फतेहपुर पकरी पंचायत मूनचुन सहनी , संचालन विनय विमल ने की ।कार्यक्रम को संबोधित जदयू के प्रदेश महासचिव जागेश्वर राय ने कहा कि नीतीश जी के मुख्यमंत्री कार्यकाल में बिहार का जो विकास हुआ , वह युगों युगों याद किया जाएगा ।, जदयू नेता, विक्रांत विकी, विशुनदेव राय, राजकुमार राय, जय किशोर पटेल , मीना कुमारी, साजन पासवान, सुदेश , बबलू बिहारी, आलोक जायसवाल, प्रिंस, शिवनाथ , संतोष ,वेद किशोर ठाकुर, पंकज यादव , दयानन्द राय, बादल साह सहित तीन सौ वार्ड सदस्यों ने कार्यक्रम में भाग लिया ।
