सोनपुर मंडल में “खेलो इंडिया योजना – फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल” का आयोजन
1 min read
सोनपुर मंडल में “खेलो इंडिया योजना – फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल” का आयोजन
सोनपुर। मंडल रेल प्रबंधक, सोनपुर की अध्यक्षता में रविवार को मंडल क्रीड़ा संघ, सोनपुर द्वारा “खेलो इंडिया योजना – फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल” कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अधिकारियों, कर्मचारियों एवं बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (ADRM), मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (CMS), खेल अधिकारी सह Sr DOM, Sr DPO, Sr DME, Sr DEE/TRD, Sr DMM, सहायक खेल अधिकारी सह DME/TS-II, APO-III सहित मंडल के विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
इसके साथ ही स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सदस्य एवं स्काउट्स एंड गाइड्स के बच्चों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई।
कार्यक्रम का उद्देश्य कर्मचारियों एवं समाज में स्वस्थ जीवनशैली, फिटनेस और खेलों के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देना था।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक, सोनपुर ने कहा कि –
“स्वस्थ शरीर और सक्रिय जीवनशैली ही सफलता की कुंजी है। रेल परिवार का प्रत्येक सदस्य फिट और जागरूक रहेगा, तभी हम और सशक्त व उत्पादक बन पाएंगे। खेल केवल मनोरंजन का माध्यम नहीं बल्कि जीवन में अनुशासन और आत्मविश्वास लाने का सशक्त साधन है।”