September 8, 2025

NR INDIA NEWS

News for all

आदित्य कुमार ने झारखंड के इंडियन टीम स्पोर्ट क्लाइंबर सूरज सिंह ठाकुर को पछाड़ा– सैयद अबादुर रहमान

1 min read

आदित्य कुमार ने झारखंड के इंडियन टीम स्पोर्ट क्लाइंबर सूरज सिंह ठाकुर को पछाड़ा– सैयद अबादुर रहमान

रिपोर्ट:प्रवेज आलम, फुलवारी पटना 

 

ईस्ट ज़ोन स्पोर्ट क्लाइंबिंग चैम्पियनशिप  जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, जमशेदपुर (झारखंड) लीड्‌ एवं बोल्डरिंग इवेंट में संपन्न हुई। इस प्रतियोगिता में बिहार टीम का प्रदर्शन सराहनीय रहा। पिछले दो वर्षों से बिहार की परफ़ॉर्मेंस लगातार ज़ोनल स्तर पर बेहतर हो रही है।

बिहार के पहले नेशनल क्लाइंबर और स्पोर्ट क्लाइंबिंग एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव सैयद अबादुर रहमान ने कहा कि कोविड के बाद से बिहार टीम का प्रदर्शन लगातार निखर रहा है। विशेषकर आदित्य कुमार का प्रदर्शन पिछले दो महीनों में उल्लेखनीय रहा है। बिहार टीम में शामिल होने के बाद उन्होंने शानदार प्रगति करते हुए ज़ोनल रैंकिंग में 10वाँ स्थान (बोल्डरिंग इवेंट) हासिल किया और भारतीय टीम के क्लाइंबर झारखंड के सूरज सिंह ठाकुर को पीछे छोड़ दिया। वहीं, बिट्टू कुमार का प्रदर्शन भी बेहद अच्छा रहा, लेकिन बोल्डरिंग इवेंट में एक छोटी सी गलती की वजह से उन्हें 14वाँ स्थान मिला। मामूली समय के अंतर से वे फ़ाइनल में पहुँचने से चूक गए। इन अनुभवों से टीम ने सीखा है और आगामी प्रतियोगिताओं में और बेहतर प्रदर्शन की तैयारी कर रही है।

इस प्रतियोगिता में बिहार टीम से बिट्टू कुमार, आदित्य कुमार, अभिषेक कुमार, मोहम्मद सैफ़, संजीत कुमार और ऋषव कुमार ने हिस्सा लिया।

बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा पटना के कंकड़बाग स्थित पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में क्लाइंबिंग वॉल के निर्माण के बाद से बिहार टीम का प्रदर्शन दिन-प्रतिदिन बेहतर हो रहा है। इस दिशा में खेल प्राधिकरण के महानिदेशक श्री रवीन्द्रन शंकरन (आईपीएस) के मार्गदर्शन और बिहार के खेल मंत्री श्री सुरेन्द्र मेहता तथा माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के सहयोग से टीम को लगातार प्रेरणा और समर्थन मिल रहा है। पिछले वर्ष दिसम्बर में मुख्यमंत्री द्वारा पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में टीम का प्रदर्शन देखना इस खेल के विकास के लिए एक मील का पत्थर साबित हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.