डांडिया प्रतीकात्मक महिषासुरमर्दिनी की शानदार प्रस्तुति टैगोर किड्स & हाई स्कूल के बच्चों ने किया
1 min read
डांडिया प्रतीकात्मक महिषासुरमर्दिनी की शानदार प्रस्तुति टैगोर किड्स & हाई स्कूल के बच्चों ने किया
डांडिया नृत्य बच्चों के भीतर आध्यात्मिक चेतना के साथ -साथ सामाजिक,Government एवं बौद्धिक विकास करता है:शशि भूषण
हाजीपुर :26 सितम्बर
देवी दुर्गा के नौ रूपों की पूजा का महापर्व नवरात्र की शुरुआत हो चुकी है। भक्त अपने-अपने तरीके से माता रानी की आराधना में जुटे हैं।
इसी बीच आज वैशाली जिला के हाजीपुर शहर के टैगोर किड्स एंड हाई स्कूल के बच्चों ने डांडिया नृत्य की शानदार प्रस्तुति से देवी दुर्गा की आराधना कर उन्हें खुश और प्रसन्न करने का बेहतरीन प्रयास किया है। इस अवसर पर स्कूल के बच्चों को सम्बोधित करते हुये स्कूल के निदेशक और वरिष्ठ पत्रकार शिक्षविद डॉ शशि भूषण कुमार जी ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों के भीतर आध्यात्मिक चेतना के साथ -साथ सामाजिक,सांस्कृतिक एवं बौद्धिक विकास भी होता है जो पढ़ाई के साथ ही सर्वांगीण विकास को दर्शाता है। स्कूल की प्राचार्या पिंकी कुमारी ने कहा कि देश के पूर्वी हिस्से से निकला दुर्गा पूजा का आधुनिक स्वरूप अब पूरे देश में पहुंच चुका है। गुजरात से निकला डांडिया नृत्य की अब देश दुनिया में धूम मची है। वास्तव में यह देवी की आराधना और उनका ध्यान खींचने का एक तरीका है। डांडिया और गरबा जैसे गुजरात के लोक नृत्य का सीधा संबंध मां दुर्गा से है। धार्मिक मान्यता है कि नवरात्र में ऐसी नृत्य साधना से देवी दुर्गा प्रसन्न होती है।इस अवसर पर डांडिया नृत्य की अपनी शानदार और बेहतरीन प्रस्तुति ने उपस्थित लोगों का मन मोह लिये।
सभी विधार्थियो, शिक्षकों एवं अभिभावकों भी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में शामिल बच्चों एवं शिक्षकों की भूमिका सराहनीय रही।
