महुआ के गोविंदपुर पहुंचे लालू के बड़े बेटे माता दरबार में टेका माथा
महुआ के गोविंदपुर पहुंचे लालू के बड़े बेटे माता दरबार में टेका माथा
महुआ। रेणु सिंह
लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव शनिवार को महुआ के गोविंदपुर दुर्गा स्थान पहुंचे और माता पर माथा टेका। यहां पर उन्होंने पूजा अर्चना भी की।
तेज प्रताप यादव महुआ हाजीपुर मार्ग के कन्हौली उनतहा से बाईपास होकर परसौनिया होते हुए डोगरा पहुंचे। जहां पर जीवन मौत से जूझ रहे डॉ मो हुसैन को जाकर देखा। उसके बाद में हरपुर ओस्ती चौक पर माता दरबार में माथा टेका। फिर वहां से अब्दुलपुर होकर सिंघाड़ा होते हुए गोविंदपुर दुर्गा स्थान पहुंचे। यहां पर पूजा अर्चना के बाद कुछ हर चौक पहुंचे। वहां से छतवारा एक कार्यक्रम में शरीक हुए। तेज प्रताप को आने पर उनके कार्यकर्ता काफी उत्साहित थे। मालूम हो कि महुआ विधानसभा से तेज प्रताप यादव की उम्मीदवारी की घोषणा करने को लेकर राजनीतिक गलियारे में चर्चा काफी बढ़ गई है और महुआ सीट हॉट हो गया है।
