लोकतंत्र की प्रथम धरती पर हुआ डिजिटल मीडिया पत्रकारों का जमावड़ा
1 min read
लोकतंत्र की प्रथम धरती पर हुआ डिजिटल मीडिया पत्रकारों का जमावड़ा
सार्क जर्नलिस्ट फोरम लड़ेगा डिजिटल मिडिया जर्नलिस्टो के हक की लड़ाई: शशि भूषण कुमार
लोकतंत्र की प्रथम धरती पर हुआ
डिजिटल मीडिया पत्रकारों का कल हाजीपुर में हुआ जमावड़ा। सॉउथ एशिया के 8 देशों के सबसे चर्चित एवं संयुक्त राष्ट्र संघ की सूची में शामिल पत्रकार संघ ‘सार्क जर्नलिस्ट फोरम’ के इंडिया चेप्टर बिहार के अध्यक्ष सह मानवाधिकार टुडे के सम्पादक शशि भूषण कुमार ने अपने विचार व्यक्त करते हुऐ कहा कि सार्क जर्नलिस्ट फोरम इंटरनेशनल अंतराष्ट्रीय स्तर और खास कर दक्षिण एशियाई देशों के पत्रकारों के समस्याओ की हमेशा चिंता करता रहा है और पत्रकारों के हित की लड़ाई के लिये कृत संकल्प है। पत्रकारिता के बढ़ते आयाम को देखते हुये इस डिजिटल युग में डिजिटल सक्रियता और
डिजिटल मिडिया के पत्रकारों की समस्या भी थोड़ी बढ़ी है जिससे उन्हें पत्रकारिता के कार्यों को करने में काफी मुश्किलो का सामना करना पर रहा है। इसको देखते हुये सार्क जर्नलिस्ट फोरम लड़ेगा वैशाली जिला के डिजिटल मिडिया पत्रकारों के हक की लड़ाई और नये डिजिटल रिपोटरो को करेगा प्रशिक्षित और उनके अंदर पत्रकारिता के मूल गुणों को करेगा समाहित।कार्यक्रम का संयोजन देश मत के अभिजीत शर्मा ने किया। मंच पर वैशाली पत्रकार संघ के अध्यक्ष वरिष्ठ कौशल किशोर पाठक, वैशाली न्यूज के संपादक विकास आनंद, सॉउथ एशिया के 8 देशों के सबसे चर्चित एवं संयुक्त राष्ट्र संघ की सूची में शामिल पत्रकार संघ ‘सार्क जर्नलिस्ट फोरम’ के इंडिया चेप्टर बिहार के अध्यक्ष सह मानवाधिकार टुडे के सम्पादक शशि भूषण कुमार,प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (PTI) के वैशाली व्यूरो रवि कुमार एवं सभागार में वैशाली जिला के 16 प्रखंड के पहुंचे सोशल मिडिया के कई दर्जन सम्मानित सोशल मिडिया जर्नलिस्ट उपस्थित थे। सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि जल्द होगा सोशल मिडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन वैशाली के संगठन का विस्तार। बैठक का मुख्य उद्देश्य डिजिटल मीडिया पत्रकारों के साथ होने वाली समस्याओं और समाधान को लेकर किया गया था। साथ ही नये डिजिटल मिडिया के रिपोटरो को समय समय पर प्रशिक्षण भी दिया जायेगा। उपस्थित सभी अतिथि वरिष्ठ पत्रकारों और डिजिटल मिडिया के रिपोटरो ने अपने -अपने विचार और सलाह रखे।अगले बैठक तक सर्व सम्मति से अभिजीत शर्मा जी को डिजिटल मिडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन वैशाली का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है।
