मां दुर्गा के पट खुलते ही विभिन्न पंडालों में उमर रही श्रद्धालुओं की भीड़ ।
1 min read
मां दुर्गा के पट खुलते ही विभिन्न पंडालों में उमर रही श्रद्धालुओं की भीड़
रिपोर्ट सुधीर मालाकार ।
महुआ( वैशाली) नवरात्रि के सप्तम तिथि के दिन विभिन्न दुर्गा पंडालो में मां दुर्गा के पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमर रही है । नगरों की चहल-पहल बढ़ गई है। ग्रामीण अंचलों में भी विभिन्न दुर्गा पंडालो में मां भगवती की पूजा अर्चना बड़े श्रद्धा भक्ति के साथ में आयोजित हो रहे हैं ।बच्चे ,बूढ़े ,नौजवान, महिला ,पुरुष सभी श्रद्धा भक्ति के साथ मां भगवती की पूजा अर्चना करते देखे जा रहे हैं। महुआ प्रखंड क्षेत्र के बरहर चौक समसपुरा में पूर्ण वैदिक मंत्रों के साथ मां भगवती के पट खुलते ही श्रद्धालुओं द्वारा जय जय कारा लगाए गए ।वही कुशहर, महुआ गांधी स्मारक ,महुआ पुरानी बाजार ,महुआ पातेपुर रोड, छतवारा, डोगरा ,मिर्जा नगर ,भदवास, भवानी चौक हरपुर बेलवा ,जहांगीरपुर सलखन्नी घुसकी हाट,माधौल, सुमेरगंज , मौदह ,मंडईडीह सहित अन्य जगहो पर पट खुलने तथा श्रद्धालुओं द्वारा पूजा अर्चना की खबर मिल रही है।
