प्राणपुर में एक अक्टूबर को वृद्ध सम्मान समारोह का आयोजन ।
प्राणपुर में एक अक्टूबर को वृद्ध सम्मान समारोह का आयोजन ।
रिपोर्ट सुधीर मालाकार ।
पातेपुर (वैशाली) ब्रज वेलफेयर सोसाइटी प्राणपुर ,पातेपुर के तत्वाधान में एक अक्टूबर 2025 दिन बुधवार को वृद्ध सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा ।इसकी तैयारी को लेकर एक बैठक आयोजित की गई । इस बैठक में यह तय हुआ कि यह संस्थान द्वारा वृद्ध सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा जो की प्राणपुर स्थित कार्यालय में आयोजित होगा। इसमें क्षेत्र के सभी वृद्ध जनों को सम्मानित किया जाएगा। बताते चले कि वृद्ध सम्मान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक अक्टूबर को मनाया जाता है ,इसी दिन ब्रज वेलफेयर सोसाइटी,प्राणपुर ,पातेपुर के तत्वावधान में प्रत्येक वर्ष वृद्ध सम्मान समारोह आयोजन किया जाता है। इसकी जानकारी देते हुए संस्थान के सचिव डॉक्टर सुरेश राय ने बताया कि समाज के समस्त जाति, धर्म के वृद्धो के सम्मान में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है ।इस कार्यक्रम से वृद्ध जन अपने को गौरवान्वित महसूस करते हैं।
