जद यू प्रदेश महासचिव जागेश्वर राय विभिन्न पंडालों में मां दुर्गा की दर्शन कर आशीर्वाद मांगा ।
जद यू प्रदेश महासचिव जागेश्वर राय विभिन्न पंडालों में मां दुर्गा की दर्शन कर आशीर्वाद मांगा ।
रिपोर्ट सुधीर मालाकार।
महुआ (वैशाली) जनता दल यू के प्रदेश महासचिव व जेआरए इंस्टीट्यूशन ग्रुप के संस्थापक जागेश्वर राय शेरावाली भक्ति यात्रा पर महुआ विधानसभा के विभिन्न दुर्गा पंडालो में जाकर मां भगवती का दर्शन कर आशीर्वाद मांगा। बताते चले कि महुआ विधानसभा क्षेत्र के महुआ एवं चेहराकला प्रखंड क्षेत्र के नवरात्रि के शुभ अवसर पर दुर्गा पूजा का आयोजन विभिन्न क्षेत्रों में किया जाता है। दुर्गा पंडालो में मां भगवती के भक्ति भाव के साथ पूजा अर्चना की जाती है । सप्तमी तिथि के दिन मां भगवती के पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ इकट्ठा होना शुरू हो गई।जद यू प्रदेश महासचिव जागेश्वर राय महुआ एवं चेहराकला के विभिन्न दुर्गा पंडालो में जाकर मां भगवती के दर्शन कर आशीर्वाद मांगा। इसी क्रम में वे डोगरा, कुशहर, बरहर चौक समसपुरा, जहांगीरपुर सलखन्नी , सुमेरगंज, करहटिया, मधौल सहित अन्य जगहों पर जाकर पूजा अर्चना की तथा मां भगवती से क्षेत्र की मंगल कामना की आशीर्वाद मांगा ।बरहर चौक समसपुरा पहुंचने पर उन्हें आचार्य शशांक झा एवं नवल झा ने वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ पूजा अर्चना कराया गया तथा उन्हें मां की चुनरी भेंट कर स्वागत किया । इस मौके पर मां दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष उमेश कुमार सिंह ,उपाध्यक्ष रामसागर सिंह, दिलीप कुमार राय ,सचिव प्रमोद कुमार सिंह, विजय कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह, अजीत ठाकुर के अलावा मनोज कुमार राय,पवन चौधरी ,दीपक कुमार, सुरेंद्र सिंह, उपेंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।
