लक्ष्मी गणेश की मूर्तियों से सजी दुकाने, सोमवार को दिवाली
1 min read
लक्ष्मी गणेश की मूर्तियों से सजी दुकाने, सोमवार को दिवाली ।
रिपोर्ट सुधीर मालाकार ।
महुआ (वैशाली) कार्तिक महीने के अमावस्या तिथि को दीपावली पर बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया जाता है ।इस वर्ष 20 अक्टूबर दिन सोमवार को दिवाली मनाई जाएगी।इस दिन मां लक्ष्मी एवं गणपति बप्पा गणेश जी की पूजा होगी । इससे पूर्व लोग अपने घरों , दुकानों की साफ सफाई करते हैं । दिवाली के रात्रि में लक्ष्मी एवं गणेश की पूजा श्रद्धा भक्ति से की जाती है। इसके लिए बाजार में जगह-जगह मां लक्ष्मी एवं गणेश की मूर्तियों से दुकानें सज गई है। सजावटी सामग्री जगह-जगह देखने को मिल रही है। मिट्टी के दिये की जगह चाइनीज बल्व एवं कैंडल से पूरा बाजार सजा है। लोग अपने आवश्यकता के अनुसार खरीदारी भी कर रहे हैं। बाजार में अब परंपरागत दिए की जगह चाइनीस बल्ब एवं कैंडल ने अपना स्थान बना लिया है, जिससे इस पेशे में लगे लोगों की व्यवसाय पर गहरा प्रभाव पड़ा है।
