October 29, 2025

NR INDIA NEWS

News for all

महापर्व के प्रसाद पहुंचाने वाली भीड़ से महुआ सहित सभी चौक चौराहा जाम

महापर्व के प्रसाद पहुंचाने वाली भीड़ से महुआ सहित सभी चौक चौराहा जाम
महुआ। रेणु सिंह

महापर्व के प्रसाद पहुंचाने वालों की उमड़ी भीड़ से मंगलवार को महुआ बाजार जाम से कराहता रहा। जाम की ऐसी स्थिति रही की लोग उसमें फंसे रहे। जिसमें से निकलने का कोई चारा नहीं मिल रहा था।
यहां बाजार में गांधी स्मारक चौक और थाना चौक से जाम की शुरुआत हुई और पूरा महुआ जहां के तहत ठहर सा गया। बच्चन शर्मा स्मारक, जवाहर चौक, पातेपुर रोड, गोला रोड समस्तीपुर रोड में भीषण जाम के कारण लोगों को निकलना मुश्किल हुआ। दूर तक प्रसाद पहुंचने वाले लोगों को तो काफी परेशानी हुई। वही जाम में कई इमरजेंसी गाड़ियां भी फंसी रही। पर्व के प्रसाद पहचाने को लेकर बाइक, चार पहिया वाहन, साइकिल सवारों की अधिक भीड़ रही। यहां बाजार का पातेपुर रोड, गोला रोड, समस्तीपुर रोड तो जाम का सबसे बड़ा पर्याय बनकर रह गया है। सड़क किनारे ही ऑटो रिक्शा, इ रिक्शा चालक द्वारा गाड़ियों को खड़ी कर अवैध स्टैंड बना दिए जाने के कारण और जाम गहरा जा रहा है।जाम में लोग फंसकर ना आगे निकल पाते हैं और ना पीछे। उधर महुआ ताजपुर रोड में कुशहर चौक, छतवारा, हरपुर बेलवा, डभैच पर भी भीषण जाम में लोग फंसे रहे। महुआ हाजीपुर सड़क पर मंगरू चौक, रानीपोखर, बेलकुंडा, सेंदुआरी में भीड़ के कारण जाम की स्थिति बनी रही। देसरी रोड में हरपुर ओस्ती, डोगरा, रामपुर चौक पर भीषण जाम रही। जाम पर काबू पाने के लिए प्रशासन पूरी तरह बेसुध रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.