ई रिक्शा वाले को कार क्षतिग्रस्त होने पर देनी पड़ी मुआवजा आश्चर्य नहीं यथार्थ
1 min read
ई रिक्शा से टक्कर में कार्ड हुआ क्षतिग्रस्त
ई रिक्शा वाले को कार क्षतिग्रस्त होने पर देनी पड़ी मुआवजा
आश्चर्य नहीं यथार्थ
महुआ। रेणु सिंह
ऐसा देखा जाता है कि गलती छोटे बालों की होती है और ठिकड़ा बड़ों पर फोड़ा जाता है। साइकिल वाले गलती करते हैं तो मोटरसाइकिल वाले दोषी होते हैं। मोटरसाइकिल वाले गलती करते हैं तो कार वाले दोषी होते हैं। यहां हम एक सच्चाई बता रहे हैं जिसका कुछ माजरा ही अलग है। ई रिक्शा से हुई टक्कर में कार का अगला भाग क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि भगवान का शुक्र था कि दोनों गाड़ियों पर सवार को खरोच तक नहीं आई। यह घटना शनिवार की दोपहर महुआ मंगरु चौक से पहाड़पुर इमादपुर जाने वाली सड़क पर बोअरिया के पास घटी।
मिली जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर से ओवरटेकिंग के दौरान महुआ की ओर से कोआरी जा रहे ई रिक्शा में कार ने टक्कर मार दी। ई-रिक्शा से हुई टक्कर में कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद दोनों गाड़ियों के चालक और सवार में तू तू मै मैंश शुरू हो गई। जिस पर लोगों की भीड़ जुट गई। दोनों गाड़ी चालक एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लग रहे थे। यह भी बताया गया कि दोनों गाड़ियां महुआ पहाड़पुर इलाके की थी। स्थानीय लोगों ने दोनों गाड़ियों के संचालकों में आपसी समझौता कराया। इतना ही नहीं ई रिक्शा वाले को कार क्षतिग्रस्त होने के कारण मुआवजा भी देनी पड़ी। लोगों ने बताया कि यह तो भगवान का शुक्र था की बड़ी घटना टल गई। जिस तरह टक्कर हुई थी, बड़ी घटना भी हो सकती थी।
