इरफान जामियावाला ने उठाया बड़ा सवाल — “माई समीकरण कहाँ खो गया?”
महुआ (वैशाली), 5 नवम्बर 2025:
पसमांदा समाज के राष्ट्रीय नेता और समाजसेवी इरफान अली जामियावाला ने आज एक बयान जारी कर बिहार की सभी राजनीतिक पार्टियों से तीखा सवाल पूछा। उन्होंने खास तौर पर राजद (राष्ट्रीय जनता दल) पर निशाना साधते हुए कहा कि —
“कभी ‘माई समीकरण’ (मुस्लिम–यादव गठजोड़) की बात करने वाली पार्टी अब उस ‘माई’ में से ‘मुस्लिम’ और उसमें भी ‘पसमांदा मुसलमान’ को क्यों भूल गई? आखिर हमारे समाज का हक़ कब मिलेगा?”
इरफान जामियावाला ने कहा कि बिहार की राजनीति में वर्षों तक पसमांदा मुसलमानों को केवल वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया गया, लेकिन वास्तविक प्रतिनिधित्व और सत्ता में भागीदारी से हमेशा दूर रखा गया।
उन्होंने कहा कि
> “आज भी बिहार के विधानसभा और विधान परिषद में पसमांदा समाज की आवाज़ बहुत कम सुनाई देती है। जबकि हमारी आबादी सबसे अधिक है, लेकिन राजनीतिक टिकट और पदों में हिस्सेदारी नगण्य है।”
इरफान जामियावाला ने सभी दलों से यह स्पष्ट जवाब मांगा कि वे पसमांदा मुसलमानों को सामाजिक न्याय और राजनीतिक हिस्सेदारी देने की ठोस नीति कब लागू करेंगे।
उन्होंने अंत में कहा
“अब पसमांदा समाज चुप नहीं बैठेगा। हम अपने हक़ और सम्मान के लिए लोकतांत्रिक तरीके से संघर्ष जारी रखेंगे।”
इरफान जामियावाला
राष्ट्रीय अध्यक्ष: आल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज़!