एनडीए की प्रचण्ड जीत पर व्यवहार न्यायालय हाजीपुर में अधिवक्ताओं ने जीत का जश्न मनाया।
एनडीए की प्रचण्ड जीत पर व्यवहार न्यायालय हाजीपुर में अधिवक्ताओं ने जीत का जश्न मनाया।
हाजीपुर। एनडीए की प्रचण्ड जीत पर व्यवहार न्यायालय हाजीपुर में अधिवक्ताओं ने जीत का जश्न मनाया। भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी किसान मोर्चा अधिवक्ता हरेश कुमार सिंह ने कहा कि एनडीए की प्रचण्ड जीत भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास पर भरोसा जताकर प्रचण्ड जीत के साथ सरकार बनाने का जनादेश दिया है। एनडीए सरकार के शासनकाल में बिहार विकसित भारत के साथ कदम से कदम मिलाकर एक नया रिकॉर्ड बनाएगी एवं सबका साथ सबका विकास के मुल मंत्र के साथ सभी वर्गों के कल्याण के लिए तेजी से काम करेगी। इस अवसर पर भाजपा विधि प्रकोष्ठ जिला संयोजक अधिवक्ता संजय कुमार सिंह, जदयू विधि प्रकोष्ठ जिला संयोजक अधिवक्ता जितेन्द्र कुमार मिश्रा, धर्म जागरण जिला प्रमुख अधिवक्ता राज किशोर ठाकुर, अधिवक्ता अमित कुमार तिवारी, रविन्द्र कुमार सिंह,विनय कुमार झा, सुरेन्द्र राय,कौशल कुमार सिंह,अमित कुमार सिंह,विनय कुमार सिंह, पंकज कुमार, चन्द्रमणी कुमार, संजीव कुमार नीलम, बलजीत कुमार सिंह, डॉ राजन कुमार,राज कुमार दिवाकर, राकेश कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह, दीपक कुमार, कुणाल कुमार, शंकर कुमार, अमरेन्द्र कुमार सिंह,महान कुमार, कृष्ण मोहन झा,अमरेश सिंह,अनिषचन्द्र गांधी,अजय राय, शगुफ्ता खान, सुबोध कुमार,पवन कुमार सिंह, सुजीत कुमार, रवि किरण, मृत्युंजय कुमार सिन्हा सहित काफी संख्या में उपस्थित अधिवक्ताओं ने एनडीए की बंपर जीत का जश्न मनाते हुए वैशाली जिला सहित बिहार की जनता के प्रति आभार जताया।
