November 13, 2025

NR INDIA NEWS

News for all

पूरी पारदर्शिता एवं व्यवस्थित तरीके से होगी मतगणना : जिलाधिकारी

1 min read

पूरी पारदर्शिता एवं व्यवस्थित तरीके से होगी मतगणना : जिलाधिकारी

कल दिनांक 14.11.2025 को वैशाली जिला के सभी विधानसभा क्षेत्र के EVM की मतगणना आर एन कॉलेज हाजीपुर व हरिवंशपुर आइटीआई कॉलेज में सुबह आठ बजे से प्रारंभ की जानी है। इस हेतु प्रशासन के द्वारा पूरी सतर्कता एवं तैयारी की जा चुकी है। जिला पदाधिकारी श्रीमती वर्षा सिंह द्वारा सुरक्षा व्यवस्था, विधि व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा आवश्यक निर्देश दिए गए। मतगणना कार्य में विधि व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालन के लिए अतिरिक्त बलों की भी प्रतिनियुक्ति की गई है।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी श्रीमती वर्षा सिंह ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना 14 नवंबर को आरएन कॉलेज व हरिवंशपुर आईटीआई कॉलेज में होगी। जिले के सभी 8 विधानसभा क्षेत्रों की मतों की गिनती सुबह आठ बजे शुरू होगी। इस दौरान यातायात प्रबंधन, लोक सुविधा और जनहित को देखते हुए जिले के सभी निजी / सरकारी विद्यालयों (प्री स्कूल , आंगनबाड़ी केंद्र सहित ) कोचिंग संस्थानों में शैक्षणिक गतिविधियां स्‍थ‍गि‍त रहेगी । जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी ने यह आदेश जारी किया है।

जिला दंडाधिकारी द्वारा स्वच्छ एवं भयमुक्त वातावरण में मतगणना प्रक्रिया सम्पन्न होने तक भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए वैशाली जिला अंतर्गत उक्त दोनों मतगणना केन्द्र के 500 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा जारी किया गया है। इस धारा के अन्तर्गत, मतगणना केन्द्र के 500 मीटर के दायरे में पांच या उससे अधिक व्यक्तियों का समूह बनाना अवैध एवं दंडनीय माना जाएगा। अतः मतगणना केन्द्रों के आस-पास किसी प्रकार की भीड़, नारेबाजी, जुलूस या सामुहिक उपस्थिति प्रतिबंधित रहेगी। निगरानी के लिए वीडियो ग्राफी, सीसीटीवी एवं ड्रोन से वीडियोग्राफी कर नजर रखी जाएंगी।

जिला पदाधिकारी ने मतगणना के दिन का विस्तृत ट्रैफिक प्लान भी जनहित में साझा किया। उन्होंने बताया कि विस्तृत ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है जिसके तहत जो दोनों मतगणना केंद्रों अर्थात आरएन कॉलेज व आईटीआई कॉलेज हरिवंशपुर से एक किलोमीटर की दूरी पर ही बेरिकेडिंग की जा रही है तथा ड्रॉप गेट बनाया जा रहा है जहां से वाहनों का प्रवेश वर्जित होगा।
वहां से केवल प्रत्याशी , काउंटिंग एजेंट , इलेक्शन एजेंट एवं मतगणना से सम्बंधित पदाधिकारी एवं कर्मी तथा मीडिया कर्मी जिनके पास वैध आई कार्ड है अंदर आ सकेंगे अन्यथा इनके अतिरिक्त जो भी होंगे उन्हें एक किलोमीटर के बाहर ही उनका वाहन पार्क करना होगा।
उसके अतिरिक्त 500 मीटर की परिधि पर एक ड्रॉप गेट होगा वहां पर बैरिकेडिंग की गई है वहां पर जो काउंटिंग एजेंट या इलेक्शन एजेंट होंगे उनके वाहनों को रोका जाएगा तथा वहां से उन्हें पैदल आना होगा जबकि प्रत्याशी की गाड़ियां अनुमान्य होगी।
पदाधिकारी एवं मतगणना से संबधित कर्मी और मीडिया गण वहां से अंदर आ सकते हैं।
आर. एन कॉलेज के पीछे चिन्हित पार्किग ग्राउंड और आईटीआई कॉलेज में पार्किंग की व्यवस्था चिन्हित की गई है वहां पर पदाधिकारी गण, कर्मी गण प्रत्याशी एवं मीडिया कर्मी अपने वाहन को पार्क कर सकते हैं।

जिला पदाधिकारी वैशाली के द्वारा आमजन से अपील किया गया कि वे किसी भी अफवाह पर विश्वास न करें, संयम बनाये रखें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल 1950, जिला नियंत्रण कक्ष दूरभाष न- 06224-260220,
06224-260229,
नोडल पदाधिकारी:-श्री तारिक रजा, वरीय उप समाहर्ता।
मो – 9555258661,
पुलिस कंट्रोल रूम नं0-9031826900, डायल 112 या निकटतम थाना को दें।

मतगणना केंद्र पर केंद्रीकृत पब्लिक एड्रेस सिस्टम कार्यरत रहेगा जिससे राउंड वार मतगणना की जानकारी एवं भीड़ को नियंत्रण के लिए उपयोग में लाया जायेगा। दोनों मतगणना केन्द्रो पर मिडिया गण हेतु मिडिया सेंटर स्थापित किया जा रहा है जहा प्राधिकार पत्र प्राप्त के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.