राज्य स्तरीय शतरंज खेल प्रतियोगिता शुरू।
1 min read
राज्य स्तरीय शतरंज खेल प्रतियोगिता शुरू।
खेल विभाग बिहार, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना एवं जिला प्रशासन, वैशाली के संयुक्त तत्वावधान में राज्य स्तरीय (अंतर प्रमंडल)विद्यालय खेल प्रतियोगिता 2025- 26 का शुभारंभ जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान(डायट), हाजीपुर , वैशाली में किया गया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन अपर समाहर्ता, वैशाली संजय कुमार तथा उप विकास आयुक्त, वैशाली, डॉक्टर कुंदन कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में सबसे पहले डायट की छात्रा डाॅली कुमारी ,प्रज्ञा कुमारी ,मनीषा कुमारी ,चांदनी कुमारी एवं नीतू कुमारी ने स्वागत गीत की प्रस्तुति की तथा तिलक चंदन लगाकर अतिथियों का सम्मान किया । तत्पश्चात जिला खेल पदाधिकारी वैशाली ने आगत अतिथियों को मेमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया्। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि अपर समाहर्ता ,वैशाली ने कहा कि आप सभी प्रतिभावान खिलाड़ी हैं और अपने-अपने प्रमण्डल से चयनित होकर इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं । आप सभी को मेरी शुभकामनाएं हैं कि आप नेशनल में जाकर अपने राज्य का नाम रोशन करें। जिला उप विकास आयुक्त ,वैशाली ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलने की जरूरत है। इससे शारीरिक ,मानसिक और बौद्धिक विकास होता है और शतरंज बौद्धिक विकास के लिए बहुत ही जरूरी है। आप सभी दिए गए दिशा निर्देश के आलोक मैं अनुशासन का परिचय देते हुए प्रतियोगिता में भाग लेंगे। जिला खेल पदाधिकारी वैशाली श्री राकेश कुमार ने विषय प्रवेश करते हुए कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा की जानकारी देते हुए खेल के महत्व पर प्रकाश डाला। इन्होंने कहा कि वैशाली जिले को शतरंज बालक वर्ग अंडर -14 ,अंडर- 17 ,अंडर-19 राज्य स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता कराने का अवसर प्रदान हुआ है और यहां से चयनित प्रतिभागी को नेशनल में भाग लेने का अवसर मिलेगा। यह प्रतियोगिता 15 नवंबर से प्रारंभ होकर 17 नवंबर तक चलेगी । इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन श्रीमती जय श्री व्याख्याता डायट ,हाजीपुर एवं धन्यवाद ज्ञापन राजकीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित शिक्षक उमेश कुमार प्रसाद सिंह ने किया। इन्होंने कहा कि जीवन का हर दाव जितना है तो बल से ज्यादा बुद्धि का उपयोग करें , क्योंकि बल लड़ना सीखाता है और बुद्धि जितना । तो वही है शतरंज का खेल। शतरंज का वज़ीर और इंसान का ज़मीर अगर मर जाए तो समझो खेल खत्म। इसके बाद आगत अतिथियों ने शतरंज खेल कर इस प्रतियोगिता का शुभारंभ कराया। तत्पश्चात राष्ट्रीय शतरंज खिलाड़ी सह वैशाली जिला शतरंज संघ के सचिव दिलीप कुमार भगत ने सभी खिलाड़ियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए शपथ दिलाई। कुल पांच चक्र में प्रतियोगिता आयोजित की गई है जिसमें प्रथम चक्र की प्रतियोगिता चल रही है। प्रतियोगिता को सफल बनाने में अमरेंद्र कुमार अमरेश ,हरिशंकर प्रसाद श्रीवास्तव ,धीरज कुमार,रेणु कुमारी व्याख्याता शारीरिक शिक्षक डायट, धीरज कुमार वर्मा , सुनील कुमार झा,मथुरा प्रसाद ,कलीम आरफी,अमित कुमार, सुबोध कुमार चौधरी,अभिषेक कुमार, छोटेलाल प्रमुख हैं।
