शाहपुर खुर्द विद्यालय में बाल अधिकार सप्ताह का शानदार आयोजन।
1 min read
शाहपुर खुर्द विद्यालय में बाल अधिकार सप्ताह का शानदार आयोजन।
वैशाली, 16 नवंबर 2025, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय शाहपुर खुर्द चेहराकलां वैशाली में बाल अधिकार सप्ताह का आयोजन किया गया। विद्यालय के शिक्षक श्री मो० मोअज़्ज़म आरिफ ने बताया कि बाल संरक्षण आयोग बिहार पटना के आदेशानुसार दिनांक-14.11.2025 से 20.11.2025 तक सभी विद्यालयों में बाल अधिकार सप्ताह के आयोजन के अंतर्गत बाल श्रम बाल शोषण बाल विवाह बाल तस्करी गुड टच बैड टच भिक्षावृत्ति बाल मादक द्रव्य सेवन से होने वाले को कुप्रभाव बाल साइबर सुरक्षा आदि विषयों पर कार्यक्रम किया जाना है।
इसी कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती नैन्सी कुमारी चंद्रा ने विद्यालय में अध्यनरत बच्चों को बाल श्रम के बारे में बताया कि बाल मजदूरी (निषेध एवं नियमन) अधिनियम 1986 के अनुसार 14 वर्ष से कम आयु के किसी बच्चे को किसी कारखाने या खान के कार्य में लगाया जाना अथवा अन्य किसी जोखिमपूर्ण रोज़गार में लगाना बाल श्रम के अंतर्गत आता है। विद्यालय के शिक्षिका श्रीमती अर्चना कुमारी ने अपने संबोधन में बताया कि बच्चों के कल्याण समाज की प्रगति और राष्ट्र के सतत विकास के लिए बाल श्रम को समाप्त करना महत्त्वपूर्ण है। बच्चों के अधिकारों की सुरक्षा और उनके समग्र विकास को सुनिश्चित करने के लिए सशक्त प्रयासों व्यापक नीतियों और विभिन्न हितधारकों की सक्रिय भागीदारी की आवश्यकता है। विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती प्रीति प्रिया ने बच्चियों को बताया कि बालिकाओं के साथ लैंगिक शारीरिक शोषण और प्रताड़ना जान पहचान वाले अथवा आस पड़ोस के लोग ही करते हैं इससे बच्चियों को सावधान रहने की आवश्यकता है। विद्यालय की शिक्षिका सुश्री तृप्ति किरण द्वारा बाल विवाह पर एक अनोखा एवं मनमोहक नाटक प्रस्तुत करके बच्चों को यह संदेश देने का प्रयास किया गया कि बाल विवाह करने से जच्चा और बच्चा के साथ-साथ समाज को भी खतरा है और इस खतरा से सबको बचने की आवश्यकता है। विद्यालय के शिक्षक श्री करुणेश किशोर द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को चॉकलेट वितरित किया गया। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक श्री चुनचुन कुमार दुष्यंत कुमार राजा कुमार मल्लिक मो० मनीर आलम सरिता कुमारी सुनील कुमार अभिषेक कुमार कुमार शिवम संगीता कुमारी आदि उपस्थित रहीं।
