November 16, 2025

NR INDIA NEWS

News for all

राज्य स्तरीय एसजीएफआई शतरंज खेल में पटना के कार्तिक, अचिन्त्या ,पूर्णिया के आयुष ने बनाई बढ़त।

1 min read

राज्य स्तरीय एसजीएफआई शतरंज खेल में पटना के कार्तिक, अचिन्त्या ,पूर्णिया के आयुष ने बनाई बढ़त।

जिला खेल पदाधिकारी, वैशाली राकेश कुमार ने कहा कि शतरंज की एक खूबसूरती है कि ‘चाल कोई भी चले पर अपने अपनों को नहीं मारते’। खेल विभाग बिहार ,बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना एवं जिला प्रशासन, वैशाली के संयुक्त तत्वावधान में 15 से 17 नवंबर तक चलने वाली तीन दिवसीय राज्य स्तरीय (अंतर प्रमंडल) विद्यालय खेल प्रतियोगिता 2025- 26 के दूसरे दिन भी खेल जारी रहा। इसके अंतर्गत तीन आयु वर्ग अंडर 14 ,अंडर 17 ,अंडर-19 के बालक वर्ग में मगध ,सारण, तिरहुत,कोसी ,पूर्णिया, पटना, भागलपुर मुंगेर और दरभंगा प्रमंडलों के चयनित चार-चार खिलाड़ी भाग ले रहे है। इस प्रतियोगिता में कुल छह चक्र खेले जाने हैं। दूसरे दिन पांच चक्र के बाद पहले बोर्ड पर खेल रहे पटना प्रमंडल के कार्तिक कुमार पांच अंक प्राप्त कर तिरहुत प्रमंडल के अभिज्ञान को हराकर नेशनल अंडर-19 टीम में अपनी राह सुनिश्चित कर ली है । दूसरे बोर्ड पर मुंगेर प्रमंडल के माधव और दरभंगा के प्रिंस ने भी आपस में ड्रॉ कर दोनों 3.5 अंकों से अंतिम मुकाबले में है वहीं तीसरे बोर्ड पर खेल रहे पटना के सम्राट से काले मोहरों के साथ खेल रहे मगध प्रमंडल के प्रियांशु प्रियम ने पांचवें चक्र की समाप्ति तक ड्रा कर 3.5 अंकों के साथ अंतिम मुकाबले के लिए तैयार है जबकि अंतिम दिन सोमवार को छठे चक्र के बाद तीनों आयु वर्ग के प्रथम पांच पांच खिलाड़ियों का चयन एसजीएफआई शतरंज खेल के लिए किया जाएगा । चयनित पांच पांच खिलाड़ी अपने-अपने आयु वर्ग में बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व राष्ट्रीय शतरंज एसजीएफआई खेल 2025 में करेंगें। इस प्रतियोगिता में शतरंज के तकनीकी पदाधिकारी के रूप में मनीष कुमार मुख्य निर्णायक ,राहुल कुमार एवं हिमांशु हर्ष उप मुख्य निर्णायक, इसके अलावे दिलीप कुमार भगत ,शशिनंद कुमार, अभिजीत कुमार, शुभम कुमार, आनंद शेखर, विश्व बंधु उपाध्याय ,कुमार शुभम, अभिजीत कुमार, रश्मि प्रिया, आयुष कुमार ,जानवी कुमारी ,पलक सिंहा को बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना द्वारा प्रतिनियुक्त किया गया है। इस अवसर पर मंच का संचालन शिक्षक उमेश कुमार प्रसाद सिंह ने किया । इन्होंने कहा कि शतरंज के खेल को इस प्रकार समझे कि ‘जीवन शतरंज के खेल की तरह है और यह खेल आप ईश्वर के साथ खेल रहे हैं…,। आपकी हर चाल के बाद ,अगली चाल वो चलता है..!! आपकी चाल आपकी पसंद कहलाती है ,उसकी चाल परिणाम कहलाती है..!!! कार्यक्रम को सफल बनाने में राहुल कुमार ,राजन कुमार ,आशुतोष कुमार ,कुमार गौतम, अभिषेक कुमार , अमरेन्द्र कुमार अमरेश, हरिशंकर प्रसाद श्रीवास्तव ,धीरज कुमार, धीरज कुमार वर्मा, सुनील कुमार झा, मथुरा प्रसाद ,कलीम आरफी, अमित कुमार, सुबोध कुमार चौधरी ,अभिषेक कुमार ,छोटे लाल प्रमुख हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.